डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल (Google) आए दिन दुनियाभर के त्यौहारों से लेकर लोगों के जन्मदिन और बड़े इवेंट्स को लेकर डूडल बनाता है। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। गूगल ने इस मौके पर नारी शक्ति को समर्पित स्पेशल डूडल बनाकर महिलाओं के प्रति सम्मान जताया है।
आज (8 मार्च, सोमवार) के इस स्पेशल डूडल में एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में समाज में महिलाओं को भूमिका को दर्शाया गया है।
JioBook Laptop: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ता लैपटॉप
आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। कई क्षेत्रों में पुरुषों से आगे रहकर भी अपना लोहा मनवाया है। गूगल के डूडल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
वीडियो में एवरेस्ट पर चढ़ने वाली महिला से लेकर इंजीनियर, राजनीतिज्ञ, वैज्ञानिक, पायलस और बिजनेसवुमन के बारे में दिखाया गया है। बता दें कि दुनियाभर में 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Google created special Doodle on the occasion of International Women's Day. ..
http://dlvr.it/RvS1fS
http://dlvr.it/RvS1fS
Comments
Post a Comment