डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung के बाद Huawei के बाद Motorola ने अपना हैंडसेट लॉन्च किया था। इसके बाद Vivo, Xiaomi और Google सहित कई दिग्गज कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन पेश किए जाने का इशारा किया। वहीं अब फोल्डेबल फोन की लिस्ट में Oppo का नाम भी शामिल हो गया है।
दरअसल, हालिया रिपोर्ट के अनुसार Oppo अपना पहला फोल्डेबल फोन जून में लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर पहले भी जानकारी सामने आ चुकी हैं। हालांकि कंपनी ने अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Whatsapp में आने वाला है ये शानदार फीचर
रिपोर्ट की मानें तो Oppo का फोल्डेबल बाकी फोल्डेबल फोन के मुकाबले एक दम अलग होगा। माना जा रहा है कि Oppo का फोल्डेबल फोन क्लैमशैल डिजाइन में दस्तक दे सकता है।
इस फोन में किस तरह की डिस्प्ले का उपयोग होगा और कैमरा कितना पावरफुल होगा। इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Samsung Galaxy M12 भारत में लॉन्च
आपको बता दें कि Apple भी फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। हालांकि Apple का फोल्डेबल कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Oppo foldable smartphone can be launch in june: report. ..
http://dlvr.it/Rvg8fy
http://dlvr.it/Rvg8fy
Comments
Post a Comment