Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

Smartphone: Vivo V20 Pro भारत में 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने नए हैंडसेट V20 Pro को जल्द लॉन्च करने वाली है। V-सीरीज के इस लेटेस्ट फोन को लेकर कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार Vivo V20 Pro को 2 दिसंबर के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह फोन काफी समय से चर्चित है और इसकी कई सारी लीक जानकारी अब तक सामने आ चुक हैं।  बात करें कीमत की तो Vivo V20 Pro की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी तर​ह की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को 29,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।   Diesel ने भारत में लॉन्च की ट्रांसपेरेंट स्मार्टवॉच, इसमें मिलेगा गूगल का ये खास फीचर Vivo V20 Pro स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ क्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है।  फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक

Smartwatch: Diesel ने भारत में लॉन्च की ट्रांसपेरेंट स्मार्टवॉच, इसमें मिलेगा गूगल का ये खास फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Fossil (फॉसिल) के सब-ब्रांड Diesel (डीजल) ने भारत में अपनी Fadelite (फेडलाइट) स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया है। अन्य किसी भी वॉच के मुकाबले यह देखने में एक दम अलग है, इसकी खासियत ट्रांसपेरेंट डिजाइन है। Diese की इस स्मार्टवॉच में गूगल असिस्टेंट के साथ खास सेंसर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को मल्टी कलर वाले स्ट्रेप्स भी मिलेंगे।  बात करें कीमत की तो फेडलाइट स्मार्ट वॉच की कीमत 21,995 रुपए रखी गई है। यह वॉच ग्राहकों के लिए यह ब्लैक, ब्लू और क्रिस्टल क्लियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।    Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स फीचर्स Diesel Fadelite स्मार्टवॉच में 1.19 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका केस साइज 44m है। इस वॉच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्रोसेसर, 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह वॉच एंड्राइड 6.0 और आईओएस 10 से ऊपर के वर्जन पर काम करती है।   यह वॉच फास्ट चार्जिंग फीचर भी

Smartwatch: Diesel ने भारत में लॉन्च की ट्रांसपेरेंट स्मार्टवॉच, इसमें मिलेगा गूगल का ये खास फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Fossil (फॉसिल) के सब-ब्रांड Diesel (डीजल) ने भारत में अपनी Fadelite (फेडलाइट) स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया है। अन्य किसी भी वॉच के मुकाबले यह देखने में एक दम अलग है, इसकी खासियत ट्रांसपेरेंट डिजाइन है। Diese की इस स्मार्टवॉच में गूगल असिस्टेंट के साथ खास सेंसर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को मल्टी कलर वाले स्ट्रेप्स भी मिलेंगे।  बात करें कीमत की तो फेडलाइट स्मार्ट वॉच की कीमत 21,995 रुपए रखी गई है। यह वॉच ग्राहकों के लिए यह ब्लैक, ब्लू और क्रिस्टल क्लियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।    Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स फीचर्स Diesel Fadelite स्मार्टवॉच में 1.19 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका केस साइज 44m है। इस वॉच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्रोसेसर, 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह वॉच एंड्राइड 6.0 और आईओएस 10 से ऊपर के वर्जन पर काम करती है।   यह वॉच फास्ट चार्जिंग फीचर भी

Smartphone: Vivo V20 Pro भारत में 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने नए हैंडसेट V20 Pro को जल्द लॉन्च करने वाली है। V-सीरीज के इस लेटेस्ट फोन को लेकर कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार Vivo V20 Pro को 2 दिसंबर के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह फोन काफी समय से चर्चित है और इसकी कई सारी लीक जानकारी अब तक सामने आ चुक हैं।  बात करें कीमत की तो Vivo V20 Pro की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी तर​ह की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को 29,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।   Diesel ने भारत में लॉन्च की ट्रांसपेरेंट स्मार्टवॉच, इसमें मिलेगा गूगल का ये खास फीचर Vivo V20 Pro स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ क्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है।  फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक

Smartwatch: Diesel ने भारत में लॉन्च की ट्रांसपेरेंट स्मार्टवॉच, इसमें मिलेगा गूगल का ये खास फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Fossil (फॉसिल) के सब-ब्रांड Diesel (डीजल) ने भारत में अपनी Fadelite (फेडलाइट) स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया है। अन्य किसी भी वॉच के मुकाबले यह देखने में एक दम अलग है, इसकी खासियत ट्रांसपेरेंट डिजाइन है। Diese की इस स्मार्टवॉच में गूगल असिस्टेंट के साथ खास सेंसर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को मल्टी कलर वाले स्ट्रेप्स भी मिलेंगे।  बात करें कीमत की तो फेडलाइट स्मार्ट वॉच की कीमत 21,995 रुपए रखी गई है। यह वॉच ग्राहकों के लिए यह ब्लैक, ब्लू और क्रिस्टल क्लियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।    Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स फीचर्स Diesel Fadelite स्मार्टवॉच में 1.19 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका केस साइज 44m है। इस वॉच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्रोसेसर, 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह वॉच एंड्राइड 6.0 और आईओएस 10 से ऊपर के वर्जन पर काम करती है।   यह वॉच फास्ट चार्जिंग फीचर भी

Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। यहां हम बात कर हे हैं Galaxy A12 (गैलेक्सी ए12) और Galaxy A02s (गैलेक्सी ए02एस) की। दोनों ही बजट फोन हैं और इन्हें चार कलर विकल्प ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट के साथ बाजार में उतारा गया है।  Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। जबकि Galaxy A02s सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स... Headphone: प्रसिद्ध ऑटोमेकर लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च किए हेडफोन और इयरफोन  कीमत Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन के 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 179 (करीब 15,800 रुपए) है। वहीं इसके 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 199 (करीब 17,500 रुपए), जबकि 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।  वहीं बात करें Galaxy A12 स्मार्टफोन की तो यह 2021 से यूरोपियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Samsung Galaxy A02s की कीमत EUR 150 (करीब 13,000 रुपए) है। यह फोन 3GB रैम 32GB स्टोरेज विकल्प म

Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। यहां हम बात कर हे हैं Galaxy A12 (गैलेक्सी ए12) और Galaxy A02s (गैलेक्सी ए02एस) की। दोनों ही बजट फोन हैं और इन्हें चार कलर विकल्प ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट के साथ बाजार में उतारा गया है।  Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। जबकि Galaxy A02s सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स... Headphone: प्रसिद्ध ऑटोमेकर लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च किए हेडफोन और इयरफोन  कीमत Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन के 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 179 (करीब 15,800 रुपए) है। वहीं इसके 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 199 (करीब 17,500 रुपए), जबकि 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।  वहीं बात करें Galaxy A12 स्मार्टफोन की तो यह 2021 से यूरोपियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Samsung Galaxy A02s की कीमत EUR 150 (करीब 13,000 रुपए) है। यह फोन 3GB रैम 32GB स्टोरेज विकल्प म

डिजिटल स्ट्राइक: मोदी सरकार ने 43 मोबाइल एप पर लगाई रोक, सुरक्षा-संप्रभुता के लिए बताया खतरा, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 43 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने यह कदम सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69ए के तहत उठाया है। सरकार ने इस संबंध में कहा है कि इन एप्स के खिलाफ यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न रहने की जानकारी के आधार पर की गई है।  बता दें कि इससे पहले भारत सरकार तीन बार एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सरकार ने 29 जुलाई को चीन के 48 एप्स प्रतिबंधित किए थे। इनमें लोकप्रिय एप्लीकेशन टिकटॉक भी शामिल था। इसके बाद 28 जुलाई को सरकार ने फिर कार्रवाई करते हुए 59 एप्स पर रोक लगा दी थी। वहीं, दो सितंबर को एक बार फिर ऐसा ही कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी एप्स प्रतिबंधित कर दिए थे। केंद्र ने 4 बार ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया * 29 जून को 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे।ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था। गलवान झड़प के बाद ये फैसला लिया गया। * 27 जुलाई को 47 ऐप बैन किए गए थे। सरकार ने यह कदम तब उठाया था, ज

Headphone: प्रसिद्ध ऑटोमेकर लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च किए हेडफोन और इयरफोन, जानें क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट एवं लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार दुनियाभर में मशहूर हैं। वहीं अब कंपनी लाइफस्टाइल एक्सेसरीज बाजार में अपने पैर जमाने पर काम कर रही है। इसी ​क्रम में कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और इयरफोन की नई रेंज को लॉन्च किया है। इसमें एक ओवर-ईयर और इनर-ईयर मॉडल शामिल हैं। ये ईयरफोन और हेडफोन प्रीमियम साउंड देने के साथ ही काफी स्टाइल लुक के साथ आते हैं।  लेम्बोर्गिनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने न्यूयॉर्क स्थित प्रीमियम ऑडियो ब्रांड मास्टर और डायनेमिक के साथ मिलकर इन प्रीमियम ईयर पीस की रेंज के लिए साझेदारी की है। कंपनी ने इन वायरलेस हेडफोन को तीन रंग विकल्पों सिल्वर, ब्लैक और येलो में लॉन्च किया है। जिन्हें अलकैंतरा नाम के मटेरियल से बनाया गया है। इन ईयरफोन को बनाने के लिए कंपनी ने जिस मटेरियल का इस्तेमाल किया है उसका इस्तेमाल लेम्बोर्गिनी की कारों के इंटीरियर में किया जाता है।  बात करें इन हेडफोन की खासियत की तो ये एक बार चार्ज होने पर 24-घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 30 फुट या 100 मीटर

डिजिटल स्ट्राइक: मोदी सरकार ने 43 मोबाइल एप पर लगाई रोक, सुरक्षा-संप्रभुता के लिए बताया खतरा, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 43 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने यह कदम सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69ए के तहत उठाया है। सरकार ने इस संबंध में कहा है कि इन एप्स के खिलाफ यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न रहने की जानकारी के आधार पर की गई है।  बता दें कि इससे पहले भारत सरकार तीन बार एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सरकार ने 29 जुलाई को चीन के 48 एप्स प्रतिबंधित किए थे। इनमें लोकप्रिय एप्लीकेशन टिकटॉक भी शामिल था। इसके बाद 28 जुलाई को सरकार ने फिर कार्रवाई करते हुए 59 एप्स पर रोक लगा दी थी। वहीं, दो सितंबर को एक बार फिर ऐसा ही कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी एप्स प्रतिबंधित कर दिए थे। केंद्र ने 4 बार ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया * 29 जून को 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे।ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था। गलवान झड़प के बाद ये फैसला लिया गया। * 27 जुलाई को 47 ऐप बैन किए गए थे। सरकार ने यह कदम तब उठाया था, ज

Headphone: प्रसिद्ध ऑटोमेकर लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च किए हेडफोन और इयरफोन, जानें क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट एवं लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार दुनियाभर में मशहूर हैं। वहीं अब कंपनी लाइफस्टाइल एक्सेसरीज बाजार में अपने पैर जमाने पर काम कर रही है। इसी ​क्रम में कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और इयरफोन की नई रेंज को लॉन्च किया है। इसमें एक ओवर-ईयर और इनर-ईयर मॉडल शामिल हैं। ये ईयरफोन और हेडफोन प्रीमियम साउंड देने के साथ ही काफी स्टाइल लुक के साथ आते हैं।  लेम्बोर्गिनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने न्यूयॉर्क स्थित प्रीमियम ऑडियो ब्रांड मास्टर और डायनेमिक के साथ मिलकर इन प्रीमियम ईयर पीस की रेंज के लिए साझेदारी की है। कंपनी ने इन वायरलेस हेडफोन को तीन रंग विकल्पों सिल्वर, ब्लैक और येलो में लॉन्च किया है। जिन्हें अलकैंतरा नाम के मटेरियल से बनाया गया है। इन ईयरफोन को बनाने के लिए कंपनी ने जिस मटेरियल का इस्तेमाल किया है उसका इस्तेमाल लेम्बोर्गिनी की कारों के इंटीरियर में किया जाता है।  बात करें इन हेडफोन की खासियत की तो ये एक बार चार्ज होने पर 24-घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 30 फुट या 100 मीटर

Headphone: प्रसिद्ध ऑटोमेकर लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च किए हेडफोन और इयरफोन, जानें क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट एवं लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार दुनियाभर में मशहूर हैं। वहीं अब कंपनी लाइफस्टाइल एक्सेसरीज बाजार में अपने पैर जमाने पर काम कर रही है। इसी ​क्रम में कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और इयरफोन की नई रेंज को लॉन्च किया है। इसमें एक ओवर-ईयर और इनर-ईयर मॉडल शामिल हैं। ये ईयरफोन और हेडफोन प्रीमियम साउंड देने के साथ ही काफी स्टाइल लुक के साथ आते हैं।  लेम्बोर्गिनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने न्यूयॉर्क स्थित प्रीमियम ऑडियो ब्रांड मास्टर और डायनेमिक के साथ मिलकर इन प्रीमियम ईयर पीस की रेंज के लिए साझेदारी की है। कंपनी ने इन वायरलेस हेडफोन को तीन रंग विकल्पों सिल्वर, ब्लैक और येलो में लॉन्च किया है। जिन्हें अलकैंतरा नाम के मटेरियल से बनाया गया है। इन ईयरफोन को बनाने के लिए कंपनी ने जिस मटेरियल का इस्तेमाल किया है उसका इस्तेमाल लेम्बोर्गिनी की कारों के इंटीरियर में किया जाता है।  बात करें इन हेडफोन की खासियत की तो ये एक बार चार्ज होने पर 24-घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 30 फुट या 100 मीटर

Headphone: प्रसिद्ध ऑटोमेकर लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च किए हेडफोन और इयरफोन, जानें क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट एवं लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार दुनियाभर में मशहूर हैं। वहीं अब कंपनी लाइफस्टाइल एक्सेसरीज बाजार में अपने पैर जमाने पर काम कर रही है। इसी ​क्रम में कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और इयरफोन की नई रेंज को लॉन्च किया है। इसमें एक ओवर-ईयर और इनर-ईयर मॉडल शामिल हैं। ये ईयरफोन और हेडफोन प्रीमियम साउंड देने के साथ ही काफी स्टाइल लुक के साथ आते हैं।  लेम्बोर्गिनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने न्यूयॉर्क स्थित प्रीमियम ऑडियो ब्रांड मास्टर और डायनेमिक के साथ मिलकर इन प्रीमियम ईयर पीस की रेंज के लिए साझेदारी की है। कंपनी ने इन वायरलेस हेडफोन को तीन रंग विकल्पों सिल्वर, ब्लैक और येलो में लॉन्च किया है। जिन्हें अलकैंतरा नाम के मटेरियल से बनाया गया है। इन ईयरफोन को बनाने के लिए कंपनी ने जिस मटेरियल का इस्तेमाल किया है उसका इस्तेमाल लेम्बोर्गिनी की कारों के इंटीरियर में किया जाता है।  बात करें इन हेडफोन की खासियत की तो ये एक बार चार्ज होने पर 24-घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 30 फुट या 100 मीटर

हेडफोन: Skullcandy Crusher Evo भारत में हुआ लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी ऑडियो एक्सैसरीज निर्माता कंपनी Skullcandy (स्कल कैंडी) ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं Skullcandy Crusher Evo की, जिसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।  आपको बता दें कि Skullcandy की Crusher सीरीज हेवी बास के लिए जानी जाती है। यह हेडफोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा इनमें चिस ग्रे और ट्रू ब्लैक कलर शामिल है। फिलहाल कंपनी की साइट पर सिर्फ ट्रू ब्लैक वेरियंट को ही लिस्ट किया गया है। Nokia 2.4 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर Skullcandy Crusher Evo  फीचर्स बात करें इस हेडफोन के फीचर्स की तो हेडफोन पर पूरा मीडिया कंट्रोल मिलेगा। यानी कि यूजर सीधे हेडफोन से कॉल को रिसीव और रिजेक्ट करने के साथ ही वॉल्यूम को कंट्रोल कर पाएंगे। इस हेडफोन में गूगल, Siri जैसी वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब इसे बिना फोन किए भी  कंट्रोल किया जा सकता है। इस हेडफोन को Skullcandy एप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें टाइल सपोर्ट भी

हेडफोन: Skullcandy Crusher Evo भारत में हुआ लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी ऑडियो एक्सैसरीज निर्माता कंपनी Skullcandy (स्कल कैंडी) ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं Skullcandy Crusher Evo की, जिसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।  आपको बता दें कि Skullcandy की Crusher सीरीज हेवी बास के लिए जानी जाती है। यह हेडफोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा इनमें चिस ग्रे और ट्रू ब्लैक कलर शामिल है। फिलहाल कंपनी की साइट पर सिर्फ ट्रू ब्लैक वेरियंट को ही लिस्ट किया गया है। Nokia 2.4 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर Skullcandy Crusher Evo  फीचर्स बात करें इस हेडफोन के फीचर्स की तो हेडफोन पर पूरा मीडिया कंट्रोल मिलेगा। यानी कि यूजर सीधे हेडफोन से कॉल को रिसीव और रिजेक्ट करने के साथ ही वॉल्यूम को कंट्रोल कर पाएंगे। इस हेडफोन में गूगल, Siri जैसी वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब इसे बिना फोन किए भी  कंट्रोल किया जा सकता है। इस हेडफोन को Skullcandy एप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें टाइल सपोर्ट भी

Headphone: प्रसिद्ध ऑटोमेकर लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च किए हेडफोन और इयरफोन, जानें क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट एवं लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार दुनियाभर में मशहूर हैं। वहीं अब कंपनी लाइफस्टाइल एक्सेसरीज बाजार में अपने पैर जमाने पर काम कर रही है। इसी ​क्रम में कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और इयरफोन की नई रेंज को लॉन्च किया है। इसमें एक ओवर-ईयर और इनर-ईयर मॉडल शामिल हैं। ये ईयरफोन और हेडफोन प्रीमियम साउंड देने के साथ ही काफी स्टाइल लुक के साथ आते हैं।  लेम्बोर्गिनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने न्यूयॉर्क स्थित प्रीमियम ऑडियो ब्रांड मास्टर और डायनेमिक के साथ मिलकर इन प्रीमियम ईयर पीस की रेंज के लिए साझेदारी की है। कंपनी ने इन वायरलेस हेडफोन को तीन रंग विकल्पों सिल्वर, ब्लैक और येलो में लॉन्च किया है। जिन्हें अलकैंतरा नाम के मटेरियल से बनाया गया है। इन ईयरफोन को बनाने के लिए कंपनी ने जिस मटेरियल का इस्तेमाल किया है उसका इस्तेमाल लेम्बोर्गिनी की कारों के इंटीरियर में किया जाता है।  बात करें इन हेडफोन की खासियत की तो ये एक बार चार्ज होने पर 24-घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 30 फुट या 100 मीटर

हेडफोन: Skullcandy Crusher Evo भारत में हुआ लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी ऑडियो एक्सैसरीज निर्माता कंपनी Skullcandy (स्कल कैंडी) ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं Skullcandy Crusher Evo की, जिसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।  आपको बता दें कि Skullcandy की Crusher सीरीज हेवी बास के लिए जानी जाती है। यह हेडफोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा इनमें चिस ग्रे और ट्रू ब्लैक कलर शामिल है। फिलहाल कंपनी की साइट पर सिर्फ ट्रू ब्लैक वेरियंट को ही लिस्ट किया गया है। Nokia 2.4 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर Skullcandy Crusher Evo  फीचर्स बात करें इस हेडफोन के फीचर्स की तो हेडफोन पर पूरा मीडिया कंट्रोल मिलेगा। यानी कि यूजर सीधे हेडफोन से कॉल को रिसीव और रिजेक्ट करने के साथ ही वॉल्यूम को कंट्रोल कर पाएंगे। इस हेडफोन में गूगल, Siri जैसी वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब इसे बिना फोन किए भी  कंट्रोल किया जा सकता है। इस हेडफोन को Skullcandy एप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें टाइल सपोर्ट भी

Gadgets: Google ने Gmail में स्मार्ट फीचर्स के लिए की नई सेटिंग्स की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने सोमवार को कहा कि Gmail में स्मार्ट फीचर्स और निजीकरण के लिए एक नई सेटिंग के साथ यह अपने डेटाओं के संरक्षण और गूगल के बेहतर अनुभव की दिशा में यूजर्स को आगे रखेगा। जीमेल, मीट और चैट सहित गूगल के अन्य उत्पादों में अपने डेटा को नियंत्रित करने संबंधी यह सेटिंग आपको जल्द ही देखने को मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जीमेल, मीट और चैट जैसे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स में आपकी डेटा और गोपनीयता को सुरक्षा दी जाएगी। गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर मलिका मनोहरन कहती हैं, इनबॉक्स में टैप पर कम्पोज बॉक्स में जाकर जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई का मिलना, गूगल असिस्टेंट में बकाए बिल का याद दिलाना या गूगल मैप में जाकर रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन करना इत्यादि। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल के इच्छुक नहीं भी हैं, तब भी आप जीमेल सहित अन्य गूगल के उत्पादों का उपयोग कर पाने में सक्षम रहेंगे। अगर आपको बाद में लगता है कि ये फीचर्स अच्छे हैं, तो आप इन्हें ऑन कर दीजिए और ऐसा आप जीमेल में अपनी सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hind

Upcoming: Nokia 2.4 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी Nokia (नोकिया) भारत में जल्द Nokia 2.4 को लॉन्च करने वाली है।यह एक मिडरेंज फोन है, जिसमें वाटरड्रॉप पंचहोल डिस्प्ले के अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन को इसी साल सितंबर में यूरोप में लॉन्च किया गया था। वहीं हाल ही में कंपनी ने भारत में लॉन्चिंग को लेकर इसका टीजर जारी किया है।  आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार Nokia 2.4 को 26 नवंबर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि संभावित कीमत 12 हजार के आसपास हो सकती है।  Samsung W21 5G हुआ लॉन्च, जानें कितना खास है ये फोल्डेबल फोन नोकिया मोबाइल इंडिया के ट्विटर हैंडल से 14 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें Nokia 2.4 का बैक पैनलनजर आ रहा है। इसके बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।  Nokia 2.4 की स्पेसिफिकेशन Nokia 2.4 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती

Gadgets: Google ने Gmail में स्मार्ट फीचर्स के लिए की नई सेटिंग्स की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने सोमवार को कहा कि Gmail में स्मार्ट फीचर्स और निजीकरण के लिए एक नई सेटिंग के साथ यह अपने डेटाओं के संरक्षण और गूगल के बेहतर अनुभव की दिशा में यूजर्स को आगे रखेगा। जीमेल, मीट और चैट सहित गूगल के अन्य उत्पादों में अपने डेटा को नियंत्रित करने संबंधी यह सेटिंग आपको जल्द ही देखने को मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जीमेल, मीट और चैट जैसे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स में आपकी डेटा और गोपनीयता को सुरक्षा दी जाएगी। गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर मलिका मनोहरन कहती हैं, इनबॉक्स में टैप पर कम्पोज बॉक्स में जाकर जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई का मिलना, गूगल असिस्टेंट में बकाए बिल का याद दिलाना या गूगल मैप में जाकर रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन करना इत्यादि। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल के इच्छुक नहीं भी हैं, तब भी आप जीमेल सहित अन्य गूगल के उत्पादों का उपयोग कर पाने में सक्षम रहेंगे। अगर आपको बाद में लगता है कि ये फीचर्स अच्छे हैं, तो आप इन्हें ऑन कर दीजिए और ऐसा आप जीमेल में अपनी सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hind

Gadgets: Google ने Gmail में स्मार्ट फीचर्स के लिए की नई सेटिंग्स की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने सोमवार को कहा कि Gmail में स्मार्ट फीचर्स और निजीकरण के लिए एक नई सेटिंग के साथ यह अपने डेटाओं के संरक्षण और गूगल के बेहतर अनुभव की दिशा में यूजर्स को आगे रखेगा। जीमेल, मीट और चैट सहित गूगल के अन्य उत्पादों में अपने डेटा को नियंत्रित करने संबंधी यह सेटिंग आपको जल्द ही देखने को मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जीमेल, मीट और चैट जैसे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स में आपकी डेटा और गोपनीयता को सुरक्षा दी जाएगी। गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर मलिका मनोहरन कहती हैं, इनबॉक्स में टैप पर कम्पोज बॉक्स में जाकर जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई का मिलना, गूगल असिस्टेंट में बकाए बिल का याद दिलाना या गूगल मैप में जाकर रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन करना इत्यादि। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल के इच्छुक नहीं भी हैं, तब भी आप जीमेल सहित अन्य गूगल के उत्पादों का उपयोग कर पाने में सक्षम रहेंगे। अगर आपको बाद में लगता है कि ये फीचर्स अच्छे हैं, तो आप इन्हें ऑन कर दीजिए और ऐसा आप जीमेल में अपनी सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hind

Upcoming: Nokia 2.4 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी Nokia (नोकिया) भारत में जल्द Nokia 2.4 को लॉन्च करने वाली है।यह एक मिडरेंज फोन है, जिसमें वाटरड्रॉप पंचहोल डिस्प्ले के अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन को इसी साल सितंबर में यूरोप में लॉन्च किया गया था। वहीं हाल ही में कंपनी ने भारत में लॉन्चिंग को लेकर इसका टीजर जारी किया है।  आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार Nokia 2.4 को 26 नवंबर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि संभावित कीमत 12 हजार के आसपास हो सकती है।  Samsung W21 5G हुआ लॉन्च, जानें कितना खास है ये फोल्डेबल फोन नोकिया मोबाइल इंडिया के ट्विटर हैंडल से 14 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें Nokia 2.4 का बैक पैनलनजर आ रहा है। इसके बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।  Nokia 2.4 की स्पेसिफिकेशन Nokia 2.4 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती

Gadgets: Google ने Gmail में स्मार्ट फीचर्स के लिए की नई सेटिंग्स की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने सोमवार को कहा कि Gmail में स्मार्ट फीचर्स और निजीकरण के लिए एक नई सेटिंग के साथ यह अपने डेटाओं के संरक्षण और गूगल के बेहतर अनुभव की दिशा में यूजर्स को आगे रखेगा। जीमेल, मीट और चैट सहित गूगल के अन्य उत्पादों में अपने डेटा को नियंत्रित करने संबंधी यह सेटिंग आपको जल्द ही देखने को मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जीमेल, मीट और चैट जैसे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स में आपकी डेटा और गोपनीयता को सुरक्षा दी जाएगी। गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर मलिका मनोहरन कहती हैं, इनबॉक्स में टैप पर कम्पोज बॉक्स में जाकर जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई का मिलना, गूगल असिस्टेंट में बकाए बिल का याद दिलाना या गूगल मैप में जाकर रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन करना इत्यादि। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल के इच्छुक नहीं भी हैं, तब भी आप जीमेल सहित अन्य गूगल के उत्पादों का उपयोग कर पाने में सक्षम रहेंगे। अगर आपको बाद में लगता है कि ये फीचर्स अच्छे हैं, तो आप इन्हें ऑन कर दीजिए और ऐसा आप जीमेल में अपनी सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hind

Gadgets: Google ने Gmail में स्मार्ट फीचर्स के लिए की नई सेटिंग्स की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने सोमवार को कहा कि Gmail में स्मार्ट फीचर्स और निजीकरण के लिए एक नई सेटिंग के साथ यह अपने डेटाओं के संरक्षण और गूगल के बेहतर अनुभव की दिशा में यूजर्स को आगे रखेगा। जीमेल, मीट और चैट सहित गूगल के अन्य उत्पादों में अपने डेटा को नियंत्रित करने संबंधी यह सेटिंग आपको जल्द ही देखने को मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जीमेल, मीट और चैट जैसे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स में आपकी डेटा और गोपनीयता को सुरक्षा दी जाएगी। गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर मलिका मनोहरन कहती हैं, इनबॉक्स में टैप पर कम्पोज बॉक्स में जाकर जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई का मिलना, गूगल असिस्टेंट में बकाए बिल का याद दिलाना या गूगल मैप में जाकर रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन करना इत्यादि। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल के इच्छुक नहीं भी हैं, तब भी आप जीमेल सहित अन्य गूगल के उत्पादों का उपयोग कर पाने में सक्षम रहेंगे। अगर आपको बाद में लगता है कि ये फीचर्स अच्छे हैं, तो आप इन्हें ऑन कर दीजिए और ऐसा आप जीमेल में अपनी सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hind

Gadgets: Google ने Gmail में स्मार्ट फीचर्स के लिए की नई सेटिंग्स की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने सोमवार को कहा कि Gmail में स्मार्ट फीचर्स और निजीकरण के लिए एक नई सेटिंग के साथ यह अपने डेटाओं के संरक्षण और गूगल के बेहतर अनुभव की दिशा में यूजर्स को आगे रखेगा। जीमेल, मीट और चैट सहित गूगल के अन्य उत्पादों में अपने डेटा को नियंत्रित करने संबंधी यह सेटिंग आपको जल्द ही देखने को मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जीमेल, मीट और चैट जैसे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स में आपकी डेटा और गोपनीयता को सुरक्षा दी जाएगी। गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर मलिका मनोहरन कहती हैं, इनबॉक्स में टैप पर कम्पोज बॉक्स में जाकर जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई का मिलना, गूगल असिस्टेंट में बकाए बिल का याद दिलाना या गूगल मैप में जाकर रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन करना इत्यादि। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल के इच्छुक नहीं भी हैं, तब भी आप जीमेल सहित अन्य गूगल के उत्पादों का उपयोग कर पाने में सक्षम रहेंगे। अगर आपको बाद में लगता है कि ये फीचर्स अच्छे हैं, तो आप इन्हें ऑन कर दीजिए और ऐसा आप जीमेल में अपनी सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hind

सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में एस पेन को सपोर्ट करने की होगी क्षमता : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। सैमसंग की योजना आने वाले समय में गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के नाम से अपने अगले फ्लैगशिप को लॉन्च करने की है, जिसे एस पेन सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन यह एस पेन फोन के साथ ही शामिल नहीं होगा। एस 21 के तीन मॉडल पेश किए जाएंगे - स्टैनडर्ड, प्लस और अल्ट्रा। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, एस 21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच और अल्ट्रा में 6.8 इंच के डिस्प्ले दिए जाने की बात कही जा रही है। गैलेक्सी एस 21 को फैंटम वॉयलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक कलर में पेश किया जाएगा। गैलेक्सी एस 21 प्लस को फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलट में उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है, जबकि गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा को सिर्फ फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर्स में लाने की बात कही गई है। बेस मॉडल गैलेक्सी एस 21 में एक प्लास्टिक रियर कवर होगा, जबकि एस 21 अल्ट्रा में ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। एस पेन के अलावा, गैलेक्सी एस 21 के क्व ॉलकम स्नैपड्रैगन 875 या एक्सिनॉस 2100 चिपसेट, एक 108 मेगापिक्स के प्राइमरी कैमरे और एक 5,000 की बैटर

बेहतर उपयोगिता और कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग ने किया स्मार्ट मॉनीटर का अनावरण

डिजिटल डेस्क, सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने नए स्मार्ट मॉनीटर की वैश्विक उपलब्धता की घोषणा की। यह एक ऑल-इन-वन मॉनीटर है, जिसे काम, लर्निग और एंटरटेनमेंटसभी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट मॉनीटर को पहले अमेरिका, कनाडा और चीन में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सैमसंग का कहना है कि इस महीने की आखिर से उनकी योजना अपने उत्पाद को अन्य देशों में भी लॉन्च करने की है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेसुंग हा ने एक बयान में कहा, हमारा नया स्मार्ट मॉनीटर बिल्कुल मांग के अनुरूप है। उपभोक्ताओं को अलग-अलग काम के लिए तमाम स्क्रीन्स के बीच चुनाव नहीं करना होगा क्योंकि इस डिस्प्ले में सारी सुविधा है। इस फ्लैट स्क्रीन मॉनीटर के दो मॉडल होंगे, जिसमें से अल्ट्रा-हाई डेफिनेशन के साथ एम 7 को 32 इंच में पेश किया जाएगा, वहीं फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ एम5 को 32 व 27 इंच दोनों विकल्पों के साथ लाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसे आज के उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जो घर पर ही रहकर काम, सीखने की गतिविधियांऔर अपना मनोरंजन कर रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में एस पेन को सपोर्ट करने की होगी क्षमता : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। सैमसंग की योजना आने वाले समय में गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के नाम से अपने अगले फ्लैगशिप को लॉन्च करने की है, जिसे एस पेन सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन यह एस पेन फोन के साथ ही शामिल नहीं होगा। एस 21 के तीन मॉडल पेश किए जाएंगे - स्टैनडर्ड, प्लस और अल्ट्रा। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, एस 21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच और अल्ट्रा में 6.8 इंच के डिस्प्ले दिए जाने की बात कही जा रही है। गैलेक्सी एस 21 को फैंटम वॉयलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक कलर में पेश किया जाएगा। गैलेक्सी एस 21 प्लस को फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलट में उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है, जबकि गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा को सिर्फ फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर्स में लाने की बात कही गई है। बेस मॉडल गैलेक्सी एस 21 में एक प्लास्टिक रियर कवर होगा, जबकि एस 21 अल्ट्रा में ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। एस पेन के अलावा, गैलेक्सी एस 21 के क्व ॉलकम स्नैपड्रैगन 875 या एक्सिनॉस 2100 चिपसेट, एक 108 मेगापिक्स के प्राइमरी कैमरे और एक 5,000 की बैटर

बेहतर उपयोगिता और कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग ने किया स्मार्ट मॉनीटर का अनावरण

डिजिटल डेस्क, सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने नए स्मार्ट मॉनीटर की वैश्विक उपलब्धता की घोषणा की। यह एक ऑल-इन-वन मॉनीटर है, जिसे काम, लर्निग और एंटरटेनमेंटसभी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट मॉनीटर को पहले अमेरिका, कनाडा और चीन में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सैमसंग का कहना है कि इस महीने की आखिर से उनकी योजना अपने उत्पाद को अन्य देशों में भी लॉन्च करने की है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेसुंग हा ने एक बयान में कहा, हमारा नया स्मार्ट मॉनीटर बिल्कुल मांग के अनुरूप है। उपभोक्ताओं को अलग-अलग काम के लिए तमाम स्क्रीन्स के बीच चुनाव नहीं करना होगा क्योंकि इस डिस्प्ले में सारी सुविधा है। इस फ्लैट स्क्रीन मॉनीटर के दो मॉडल होंगे, जिसमें से अल्ट्रा-हाई डेफिनेशन के साथ एम 7 को 32 इंच में पेश किया जाएगा, वहीं फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ एम5 को 32 व 27 इंच दोनों विकल्पों के साथ लाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसे आज के उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जो घर पर ही रहकर काम, सीखने की गतिविधियांऔर अपना मनोरंजन कर रहे हैं।

बेहतर उपयोगिता और कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग ने किया स्मार्ट मॉनीटर का अनावरण

डिजिटल डेस्क, सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने नए स्मार्ट मॉनीटर की वैश्विक उपलब्धता की घोषणा की। यह एक ऑल-इन-वन मॉनीटर है, जिसे काम, लर्निग और एंटरटेनमेंटसभी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट मॉनीटर को पहले अमेरिका, कनाडा और चीन में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सैमसंग का कहना है कि इस महीने की आखिर से उनकी योजना अपने उत्पाद को अन्य देशों में भी लॉन्च करने की है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेसुंग हा ने एक बयान में कहा, हमारा नया स्मार्ट मॉनीटर बिल्कुल मांग के अनुरूप है। उपभोक्ताओं को अलग-अलग काम के लिए तमाम स्क्रीन्स के बीच चुनाव नहीं करना होगा क्योंकि इस डिस्प्ले में सारी सुविधा है। इस फ्लैट स्क्रीन मॉनीटर के दो मॉडल होंगे, जिसमें से अल्ट्रा-हाई डेफिनेशन के साथ एम 7 को 32 इंच में पेश किया जाएगा, वहीं फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ एम5 को 32 व 27 इंच दोनों विकल्पों के साथ लाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसे आज के उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जो घर पर ही रहकर काम, सीखने की गतिविधियांऔर अपना मनोरंजन कर रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में एस पेन को सपोर्ट करने की होगी क्षमता : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। सैमसंग की योजना आने वाले समय में गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के नाम से अपने अगले फ्लैगशिप को लॉन्च करने की है, जिसे एस पेन सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन यह एस पेन फोन के साथ ही शामिल नहीं होगा। एस 21 के तीन मॉडल पेश किए जाएंगे - स्टैनडर्ड, प्लस और अल्ट्रा। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, एस 21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच और अल्ट्रा में 6.8 इंच के डिस्प्ले दिए जाने की बात कही जा रही है। गैलेक्सी एस 21 को फैंटम वॉयलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक कलर में पेश किया जाएगा। गैलेक्सी एस 21 प्लस को फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलट में उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है, जबकि गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा को सिर्फ फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर्स में लाने की बात कही गई है। बेस मॉडल गैलेक्सी एस 21 में एक प्लास्टिक रियर कवर होगा, जबकि एस 21 अल्ट्रा में ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। एस पेन के अलावा, गैलेक्सी एस 21 के क्व ॉलकम स्नैपड्रैगन 875 या एक्सिनॉस 2100 चिपसेट, एक 108 मेगापिक्स के प्राइमरी कैमरे और एक 5,000 की बैटर

बेहतर उपयोगिता और कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग ने किया स्मार्ट मॉनीटर का अनावरण

डिजिटल डेस्क, सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने नए स्मार्ट मॉनीटर की वैश्विक उपलब्धता की घोषणा की। यह एक ऑल-इन-वन मॉनीटर है, जिसे काम, लर्निग और एंटरटेनमेंटसभी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट मॉनीटर को पहले अमेरिका, कनाडा और चीन में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सैमसंग का कहना है कि इस महीने की आखिर से उनकी योजना अपने उत्पाद को अन्य देशों में भी लॉन्च करने की है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेसुंग हा ने एक बयान में कहा, हमारा नया स्मार्ट मॉनीटर बिल्कुल मांग के अनुरूप है। उपभोक्ताओं को अलग-अलग काम के लिए तमाम स्क्रीन्स के बीच चुनाव नहीं करना होगा क्योंकि इस डिस्प्ले में सारी सुविधा है। इस फ्लैट स्क्रीन मॉनीटर के दो मॉडल होंगे, जिसमें से अल्ट्रा-हाई डेफिनेशन के साथ एम 7 को 32 इंच में पेश किया जाएगा, वहीं फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ एम5 को 32 व 27 इंच दोनों विकल्पों के साथ लाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसे आज के उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जो घर पर ही रहकर काम, सीखने की गतिविधियांऔर अपना मनोरंजन कर रहे हैं।

Realme x7: रियलमी एक्स7 को 2021 में किया जा रहा लॉन्च

डिजिटल डेस्क। नई दिल्ली। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 को अगले साल भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सेठ ने ट्वीट किया कि इस साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी एक्स50 प्रो के साथ यह भारत में 5जी स्मार्टफोन को लाने वाली पहली कंपनी थी। उन्होंने आगे कहा कि रियलमी एक्स7 सीरीज साल 2021 में 5जी तकनीक का लोकतंत्रीकरण करेगी। उन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया था, रियलमीएक्सप्रो के साथ भारत में 5जी स्मार्टफोन का अनावरण करने वाले हम ही पहले हैं। अब हमारी योजना रियलमी एक्स7सीरीज के लॉन्च के साथ 2021 में 5जी टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करना है और आगे और भी कई डिवाइस लाने हैं। रियलमी 5जी लीडर बनने के लिए तत्पर है। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Reality X7 being launched in 2021. .. http://dlvr.it/Rm4D8P

बेहतर उपयोगिता और कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग ने किया स्मार्ट मॉनीटर का अनावरण

डिजिटल डेस्क, सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने नए स्मार्ट मॉनीटर की वैश्विक उपलब्धता की घोषणा की। यह एक ऑल-इन-वन मॉनीटर है, जिसे काम, लर्निग और एंटरटेनमेंटसभी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट मॉनीटर को पहले अमेरिका, कनाडा और चीन में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सैमसंग का कहना है कि इस महीने की आखिर से उनकी योजना अपने उत्पाद को अन्य देशों में भी लॉन्च करने की है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेसुंग हा ने एक बयान में कहा, हमारा नया स्मार्ट मॉनीटर बिल्कुल मांग के अनुरूप है। उपभोक्ताओं को अलग-अलग काम के लिए तमाम स्क्रीन्स के बीच चुनाव नहीं करना होगा क्योंकि इस डिस्प्ले में सारी सुविधा है। इस फ्लैट स्क्रीन मॉनीटर के दो मॉडल होंगे, जिसमें से अल्ट्रा-हाई डेफिनेशन के साथ एम 7 को 32 इंच में पेश किया जाएगा, वहीं फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ एम5 को 32 व 27 इंच दोनों विकल्पों के साथ लाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसे आज के उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जो घर पर ही रहकर काम, सीखने की गतिविधियांऔर अपना मनोरंजन कर रहे हैं।

Realme x7: रियलमी एक्स7 को 2021 में किया जा रहा लॉन्च

डिजिटल डेस्क। नई दिल्ली। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 को अगले साल भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सेठ ने ट्वीट किया कि इस साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी एक्स50 प्रो के साथ यह भारत में 5जी स्मार्टफोन को लाने वाली पहली कंपनी थी। उन्होंने आगे कहा कि रियलमी एक्स7 सीरीज साल 2021 में 5जी तकनीक का लोकतंत्रीकरण करेगी। उन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया था, रियलमीएक्सप्रो के साथ भारत में 5जी स्मार्टफोन का अनावरण करने वाले हम ही पहले हैं। अब हमारी योजना रियलमी एक्स7सीरीज के लॉन्च के साथ 2021 में 5जी टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करना है और आगे और भी कई डिवाइस लाने हैं। रियलमी 5जी लीडर बनने के लिए तत्पर है। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Reality X7 being launched in 2021. .. http://dlvr.it/Rm1bbv

Realme x7: रियलमी एक्स7 को 2021 में किया जा रहा लॉन्च

डिजिटल डेस्क। नई दिल्ली। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 को अगले साल भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सेठ ने ट्वीट किया कि इस साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी एक्स50 प्रो के साथ यह भारत में 5जी स्मार्टफोन को लाने वाली पहली कंपनी थी। उन्होंने आगे कहा कि रियलमी एक्स7 सीरीज साल 2021 में 5जी तकनीक का लोकतंत्रीकरण करेगी। उन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया था, रियलमीएक्सप्रो के साथ भारत में 5जी स्मार्टफोन का अनावरण करने वाले हम ही पहले हैं। अब हमारी योजना रियलमी एक्स7सीरीज के लॉन्च के साथ 2021 में 5जी टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करना है और आगे और भी कई डिवाइस लाने हैं। रियलमी 5जी लीडर बनने के लिए तत्पर है। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Reality X7 being launched in 2021. .. http://dlvr.it/Rm0Pzl

बेहतर उपयोगिता और कनेक्टिविटी के साथ सैमसंग ने किया स्मार्ट मॉनीटर का अनावरण

डिजिटल डेस्क, सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपने नए स्मार्ट मॉनीटर की वैश्विक उपलब्धता की घोषणा की। यह एक ऑल-इन-वन मॉनीटर है, जिसे काम, लर्निग और एंटरटेनमेंटसभी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट मॉनीटर को पहले अमेरिका, कनाडा और चीन में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सैमसंग का कहना है कि इस महीने की आखिर से उनकी योजना अपने उत्पाद को अन्य देशों में भी लॉन्च करने की है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेसुंग हा ने एक बयान में कहा, हमारा नया स्मार्ट मॉनीटर बिल्कुल मांग के अनुरूप है। उपभोक्ताओं को अलग-अलग काम के लिए तमाम स्क्रीन्स के बीच चुनाव नहीं करना होगा क्योंकि इस डिस्प्ले में सारी सुविधा है। इस फ्लैट स्क्रीन मॉनीटर के दो मॉडल होंगे, जिसमें से अल्ट्रा-हाई डेफिनेशन के साथ एम 7 को 32 इंच में पेश किया जाएगा, वहीं फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ एम5 को 32 व 27 इंच दोनों विकल्पों के साथ लाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसे आज के उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जो घर पर ही रहकर काम, सीखने की गतिविधियांऔर अपना मनोरंजन कर रहे हैं।

Realme x7: रियलमी एक्स7 को 2021 में किया जा रहा लॉन्च

डिजिटल डेस्क। नई दिल्ली। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 को अगले साल भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सेठ ने ट्वीट किया कि इस साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी एक्स50 प्रो के साथ यह भारत में 5जी स्मार्टफोन को लाने वाली पहली कंपनी थी। उन्होंने आगे कहा कि रियलमी एक्स7 सीरीज साल 2021 में 5जी तकनीक का लोकतंत्रीकरण करेगी। उन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया था, रियलमीएक्सप्रो के साथ भारत में 5जी स्मार्टफोन का अनावरण करने वाले हम ही पहले हैं। अब हमारी योजना रियलमी एक्स7सीरीज के लॉन्च के साथ 2021 में 5जी टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करना है और आगे और भी कई डिवाइस लाने हैं। रियलमी 5जी लीडर बनने के लिए तत्पर है। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Reality X7 being launched in 2021. .. http://dlvr.it/RlxnLR

Realme x7: रियलमी एक्स7 को 2021 में किया जा रहा लॉन्च

डिजिटल डेस्क। नई दिल्ली। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 को अगले साल भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सेठ ने ट्वीट किया कि इस साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी एक्स50 प्रो के साथ यह भारत में 5जी स्मार्टफोन को लाने वाली पहली कंपनी थी। उन्होंने आगे कहा कि रियलमी एक्स7 सीरीज साल 2021 में 5जी तकनीक का लोकतंत्रीकरण करेगी। उन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया था, रियलमीएक्सप्रो के साथ भारत में 5जी स्मार्टफोन का अनावरण करने वाले हम ही पहले हैं। अब हमारी योजना रियलमी एक्स7सीरीज के लॉन्च के साथ 2021 में 5जी टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करना है और आगे और भी कई डिवाइस लाने हैं। रियलमी 5जी लीडर बनने के लिए तत्पर है। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Reality X7 being launched in 2021. .. http://dlvr.it/RlwYQh

Realme x7: रियलमी एक्स7 को 2021 में किया जा रहा लॉन्च

डिजिटल डेस्क। नई दिल्ली। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 को अगले साल भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सेठ ने ट्वीट किया कि इस साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी एक्स50 प्रो के साथ यह भारत में 5जी स्मार्टफोन को लाने वाली पहली कंपनी थी। उन्होंने आगे कहा कि रियलमी एक्स7 सीरीज साल 2021 में 5जी तकनीक का लोकतंत्रीकरण करेगी। उन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया था, रियलमीएक्सप्रो के साथ भारत में 5जी स्मार्टफोन का अनावरण करने वाले हम ही पहले हैं। अब हमारी योजना रियलमी एक्स7सीरीज के लॉन्च के साथ 2021 में 5जी टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करना है और आगे और भी कई डिवाइस लाने हैं। रियलमी 5जी लीडर बनने के लिए तत्पर है। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Reality X7 being launched in 2021. .. http://dlvr.it/RlssNY

अमेरिका: जो बाइडेन के पद ग्रहण करते ही ट्रंप खो देंगे ट्विटर पर विशेषधिकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद जो बाइडेन (Joe Biden) संभालने के लिए तैयार हैं। वे अगले साल की 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे। इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ट्विटर पर अपना विशेषाधिकार खो देंगे। उनके ट्वीट के साथ किसी अन्य उपयोगकर्ता की तरह सामान्य व्यवहार किया जाएगा। बता दें कि ट्विटर दुनिया के नेताओं और कुछ अन्य अधिकारियों को विशेषाधिकार देता है। ट्विटर के नियमों को तोड़ने वाले उनके ट्वीट यदि सार्वजनिक हित से जुड़ें हों तो उन्हें छोड़ दिया जाता है। Infinix Smart 4 आज पहली बार हुआ सेल के लिए उपलब्ध द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन के शनिवार को व्हाइट हाउस में जीत दर्ज करने के साथ ही ट्विटर ने कहा, ट्रंप के खाते के लिए अब नियम अन्य उपयोगकर्ता के समान ही होंगे - जिसमें हिंसा भड़काने और मतदान या कोरोनावायरस महामारी के बारे में गलत जानकारी देने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, दुनिया के नेताओं, उम्मीदवारों और सार्वजनिक अधिकारियों को लेकर ट्विटर का ²ष्टिकोण इस सिद्धांत पर आधारित है कि लोगों को यह दिखना चाहिए कि

अमेरिका: जो बाइडेन के पद ग्रहण करते ही ट्रंप खो देंगे ट्विटर पर विशेषधिकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद जो बाइडेन (Joe Biden) संभालने के लिए तैयार हैं। वे अगले साल की 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे। इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ट्विटर पर अपना विशेषाधिकार खो देंगे। उनके ट्वीट के साथ किसी अन्य उपयोगकर्ता की तरह सामान्य व्यवहार किया जाएगा। बता दें कि ट्विटर दुनिया के नेताओं और कुछ अन्य अधिकारियों को विशेषाधिकार देता है। ट्विटर के नियमों को तोड़ने वाले उनके ट्वीट यदि सार्वजनिक हित से जुड़ें हों तो उन्हें छोड़ दिया जाता है। Infinix Smart 4 आज पहली बार हुआ सेल के लिए उपलब्ध द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन के शनिवार को व्हाइट हाउस में जीत दर्ज करने के साथ ही ट्विटर ने कहा, ट्रंप के खाते के लिए अब नियम अन्य उपयोगकर्ता के समान ही होंगे - जिसमें हिंसा भड़काने और मतदान या कोरोनावायरस महामारी के बारे में गलत जानकारी देने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, दुनिया के नेताओं, उम्मीदवारों और सार्वजनिक अधिकारियों को लेकर ट्विटर का ²ष्टिकोण इस सिद्धांत पर आधारित है कि लोगों को यह दिखना चाहिए कि

अमेरिका: जो बाइडेन के पद ग्रहण करते ही ट्रंप खो देंगे ट्विटर पर विशेषधिकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद जो बाइडेन (Joe Biden) संभालने के लिए तैयार हैं। वे अगले साल की 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे। इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ट्विटर पर अपना विशेषाधिकार खो देंगे। उनके ट्वीट के साथ किसी अन्य उपयोगकर्ता की तरह सामान्य व्यवहार किया जाएगा। बता दें कि ट्विटर दुनिया के नेताओं और कुछ अन्य अधिकारियों को विशेषाधिकार देता है। ट्विटर के नियमों को तोड़ने वाले उनके ट्वीट यदि सार्वजनिक हित से जुड़ें हों तो उन्हें छोड़ दिया जाता है। Infinix Smart 4 आज पहली बार हुआ सेल के लिए उपलब्ध द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन के शनिवार को व्हाइट हाउस में जीत दर्ज करने के साथ ही ट्विटर ने कहा, ट्रंप के खाते के लिए अब नियम अन्य उपयोगकर्ता के समान ही होंगे - जिसमें हिंसा भड़काने और मतदान या कोरोनावायरस महामारी के बारे में गलत जानकारी देने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, दुनिया के नेताओं, उम्मीदवारों और सार्वजनिक अधिकारियों को लेकर ट्विटर का ²ष्टिकोण इस सिद्धांत पर आधारित है कि लोगों को यह दिखना चाहिए कि

बजट स्मार्टफोन: Infinix Smart 4 आज पहली बार हुआ सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपना बजट फोन लॉन्च किया था। जिसमें कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं। आज इस स्मार्टफोन की पहली बिक्री शुरू हो गई है। यहां हम बात कर रहे हैं Infinix Smart 4 की। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।  यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, ओसियन वेव, क्वाटज़ेल सियान और वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन पर कई सारे शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में... LG Velvet की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हुई, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स कीमत और ऑफर्स  Infinix Smart 4 की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को Federal Bank डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है।  Infinix Smart 4 स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई

बजट स्मार्टफोन: Infinix Smart 4 आज पहली बार हुआ सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपना बजट फोन लॉन्च किया था। जिसमें कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं। आज इस स्मार्टफोन की पहली बिक्री शुरू हो गई है। यहां हम बात कर रहे हैं Infinix Smart 4 की। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।  यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, ओसियन वेव, क्वाटज़ेल सियान और वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन पर कई सारे शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में... LG Velvet की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हुई, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स कीमत और ऑफर्स  Infinix Smart 4 की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को Federal Bank डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है।  Infinix Smart 4 स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई

स्मार्टफोन: LG Velvet की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हुई, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी LG ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Velvet (वेल्वेट) बीते माह भारत में लॉन्च किया था। जिसे नवंबर से उपलब्ध कराए जाने की बात कंपनी ने कही थी। अब इसके लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। प्री-बुकिंग के साथ कंपनी कई सारे शानदार और आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है। बता दें कि इस स्मार्टफोन कर कीमत 49,990 रुपए है।  यह स्मार्टफोन ऑरोरा सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से प्री-बुक किया जा सकता है। यह 12 नवंबर से शिपिंग के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में... व्हाट्सएप पर कैसे करें मनी ट्रांसफर? ऐसे बनाएं अकाउंट ऑफर्स LG Velvet नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। वहीं Federal Bank यूजर्स को डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा। इसके अलावा Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है।  LG Velvet स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले LG Velvet में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि

WhatsApp Pay: व्हाट्सएप पर कैसे करें मनी ट्रांसफर? ऐसे बनाएं अकाउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Whatsapp (व्हाट्सएप) ने अपनी पेमेंट सेवा भारत में शुरू कर दी है। व्हाट्सएप को भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की इजाजत मिल गई है। यानी कि अब से WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। फिलहाल 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं जिनमें से चुनिन्दा 2 करोड़ लोगों के लिए व्हाट्सएप पेमेंट ऑप्शन मौजूद होगा। यदि आपके पास व्हाट्सएप का फीचर उपलब्ध है तो आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। यदि नहीं है तो आप सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सएप अपडेट ले सकते हैं। इस सर्विस के शुरू होने पर आप कहीं भी और कभी भी किसी को पैसे भेज सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे करें इस सर्विस को शुरू... आज से WhatsApp यूजर्स कर सकेंगे मनी ट्रांसफर, कंपनी ने दी जानकारी अकाउंट बनाने के लिए करें ये प्रोसेस पूरी:- - WhatsApp खोलें और स्क्रीन पर टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले आइकन पर जाएं। - यहां Payments का ऑप्शन दिखाई देगा। - अब Add payment method पर टैप करें। - यहां आपको विभिन्न बैंकों के ऑप्शन मिलेंगे। - बैंक का नाम सिलेक्ट करने के बाद बैंक से लिंक आपके मोब

App: आज से WhatsApp यूजर्स कर सकेंगे मनी ट्रांसफर, कंपनी ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook (फेसबुक) के स्वामित्व वाले Whatsapp (व्हाट्सएप) ने अपनी पेमेंट सेवा भारत में शुरू कर दी है। यानी कि अब से भारत में WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। दरअसल, व्हाट्सएप को भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की इजाजत मिल गई है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरूवार को WhatsApp को अप्रूवल दे दिया है। व्हाट्सएप अपने UPI को समय के साथ बढ़ा सकता है। भारत में फिलहाल 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं जिनमें से चुनिन्दा 2 करोड़ लोगों के लिए व्हाट्सएप पेमेंट ऑप्शन मौजूद होगा। व्हाट्सएप लाया मैसेज गायब कर देने वाला टूल, 7 दिन की होगी लिमिट बता दें कि लगभग 3 साल से WhatsApp को इसका इंतजार था। WhatsApp UPI बेस्ड पेमेंट की टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है। वहीं अब कम्पनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये इस फीचर के रोलआउट होने की जानकारी दी है।   वहीं फेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा है, ‘भारत में WhatsApp पर पेमेंट लाइव हो चुका है और लोग WhatsApp के जरिए पैसे भेज सकेंगे। हम इस बात को लेकर उत्

WhatsApp Pay: व्हाट्सएप पर कैसे करें मनी ट्रांसफर? ऐसे बनाएं अकाउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Whatsapp (व्हाट्सएप) ने अपनी पेमेंट सेवा भारत में शुरू कर दी है। व्हाट्सएप को भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की इजाजत मिल गई है। यानी कि अब से WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। फिलहाल 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं जिनमें से चुनिन्दा 2 करोड़ लोगों के लिए व्हाट्सएप पेमेंट ऑप्शन मौजूद होगा। यदि आपके पास व्हाट्सएप का फीचर उपलब्ध है तो आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। यदि नहीं है तो आप सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सएप अपडेट ले सकते हैं। इस सर्विस के शुरू होने पर आप कहीं भी और कभी भी किसी को पैसे भेज सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे करें इस सर्विस को शुरू... आज से WhatsApp यूजर्स कर सकेंगे मनी ट्रांसफर, कंपनी ने दी जानकारी अकाउंट बनाने के लिए करें ये प्रोसेस पूरी:- - WhatsApp खोलें और स्क्रीन पर टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले आइकन पर जाएं। - यहां Payments का ऑप्शन दिखाई देगा। - अब Add payment method पर टैप करें। - यहां आपको विभिन्न बैंकों के ऑप्शन मिलेंगे। - बैंक का नाम सिलेक्ट करने के बाद बैंक से लिंक आपके मोब

App: आज से WhatsApp यूजर्स कर सकेंगे मनी ट्रांसफर, कंपनी ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook (फेसबुक) के स्वामित्व वाले Whatsapp (व्हाट्सएप) ने अपनी पेमेंट सेवा भारत में शुरू कर दी है। यानी कि अब से भारत में WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। दरअसल, व्हाट्सएप को भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की इजाजत मिल गई है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरूवार को WhatsApp को अप्रूवल दे दिया है। व्हाट्सएप अपने UPI को समय के साथ बढ़ा सकता है। भारत में फिलहाल 40 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं जिनमें से चुनिन्दा 2 करोड़ लोगों के लिए व्हाट्सएप पेमेंट ऑप्शन मौजूद होगा। व्हाट्सएप लाया मैसेज गायब कर देने वाला टूल, 7 दिन की होगी लिमिट बता दें कि लगभग 3 साल से WhatsApp को इसका इंतजार था। WhatsApp UPI बेस्ड पेमेंट की टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है। वहीं अब कम्पनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये इस फीचर के रोलआउट होने की जानकारी दी है।   वहीं फेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा है, ‘भारत में WhatsApp पर पेमेंट लाइव हो चुका है और लोग WhatsApp के जरिए पैसे भेज सकेंगे। हम इस बात को लेकर उत्