Skip to main content

Lava ने भारत में लॉन्च किए तीन नए टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी Lava (लावा) ने घरेलू बाजार में अपने तीन नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Lava Magnum XL (मैग्नम एक्सएल), Aura और Ivory शामिल हैं। तीनों टैब कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। टैबलेट में Wi-Fi+4G का सपोर्ट मिलेगा।  इन टैबलेट की स्क्रीन साइज और स्पेसिफिकेशंस के एक-दूसरे से अलग हैं। इन तीनों टैबलेट में शानदार डिस्प्ले मिलता है। आइए जानते हैं लावा के तीनों नए टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...   Oppo F19 Pro और F19 Pro+ की सेल हुई शुरू कीमत बात करें कीमत की तो Lava Magnum XL टैबलेट की कीमत 15,499 रुपए है, लेकिन इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से केवल 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।  वहीं Lava Aura टैबलेट की असल कीमत 12,999 रुपए है, इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से केवल 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि Lava Ivory टैबलेट की कीमत 9,499 रुपए है, फिलहाल इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से केवल 7,399 रुपए में खरीदा जा सकता है। Lava Magnum XL स्पेसिफिकेशन इस टैबलेट में 10.1 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  पावर बैकअप के लिए इस टैब में 6,100mAh की बैटरी दी गई है। वहीं बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस टैबलेट में 2GHz वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। Poco X3 Pro स्मार्टफोन 30 मार्च को होगा भारत में लॉन्च Lava Aura इस टैबलेट में 8 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  पावर बैकअप के लिए इसमें 5,100mAh की बैटरी मिलती है। वहीं बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2GHz वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है। Lava Ivory इस टैबलेट में 7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गयाहै। फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा इस टैब में मिलता है।  बेहतर परफोर्मेंस के लिए Lava Ivory टैबलेट में 2GHz वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Lava launches three new tablets in India, know the price and features. ..
http://dlvr.it/RwDw0X

Comments

Popular posts from this blog

Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra (एमआई 11 अल्ट्रा) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर फीचर्स दिया गया है। यही नहीं इस फोन के रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी है। इसके अलावा कई शानदार और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन।  बात करें कीमत की तो Mi 11 Ultra को 69,999 रुपए की प्राइज में बाजार में उतारा गया है। इसे Ceramic व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसके ग्राहकों को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  Samsung Galaxy S20 FE 4G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां Mi 11 Ultra स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.81 इंच की E4 AMOLED WQHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1440x3200 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है। कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेग...

Fastrack ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट फिटनेस बैंड Reflex 3.0, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घड़ियां बनाने वाली Titan (टाइटन) के स्वामित्व वाली कंपनी Fastrack (फास्ट्रैक) ने भारतीय बाजार में अपने दो नए फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Reflex 3.0 (रिफ्लेक्स 3.0) और Reflex Tunes (रिफ्लेक्स ट्यून्स)  शामिल हैं। दोनोंं ही फिटनेस बैंड में पावरफुल बैटरी दी गई है। बात करें कीमत की तो Reflex 3.0 को 2495 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं Reflex Tunes की कीमत 1,795 रुपए है। बैंड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इनकी खासियत... Oppo A94 हुआ लॉन्च, जानिए कितना खास है ये स्मार्टफोन Reflex 3.0 फीचर्स यह डुअल-टोन स्मार्टबैंड है जो 10 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 20 वॉच फेस सपोर्ट करता है। इसमें फुल टच कलर डिस्प्ले दी गई है और आप इसके जरिए म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल कर सकेंगे। यह बैंड 10 दिनों की बैटरी लाइफ देगा। यह वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, फोन फाइंडर, आइडल ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर, वाइब्रेशन अलार्म जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। मिलते  JioBook Laptop: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ता लैप...

60-70% मानव आबादी को COVID -19

टीके विकसित नहीं होने पर 60-70% मानव आबादी को COVID -19 मिलेगा: विशेषज्ञ जयपुर : स्वास्थ्य स्थायी विकास के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है, और भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचे पर अधिक खर्च करने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोनोवायरस संकट एक प्रमुख प्रभाव होगा, सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतिकार, डॉ डेविड बिस्हाई ने कहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (IIHMR), जयपुर द्वारा "भारतीय अर्थव्यवस्था पर COVID -19 का प्रभाव: नीति और कार्यक्रम संबंधी निहितार्थ" पर आयोजित वेबिनार में अपने संबोधन में और 722 प्रतिभागियों ने भाग लिया, बिस्हाई, ब्लूमबर्ग स्कूल में एक प्रोफेसर पब्लिक हेल्थ, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, ने सुझाव दिया कि गरीबों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि कोविद -19 का प्रकोप तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि मानव आबादी का 60-70 प्रतिशत वायरस से प्रतिरक्षित न हो, क्योंकि इसके लिए टीका विकसित करने में 18 से 24 महीने का समय लग सकता है। यदि अगले दो वर्षों में एक टीका विकसित किया जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्य...