Skip to main content

महिला दिवस पर गूगल का बड़ा ऐलान, 10 लाख भारतीय महिलाओं को होगा फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया आज (08 मार्च, सोमवार) महिला दिवस मना रही है। सभी के मनाने का तरीका अलग है,इसी बीच दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल ने इस दिन महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज घोषणा की है कि 'आज हम महिलाओं और लड़कियों के लिए ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज शुरू कर रहे हैं।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन गूगल फॉर इंडिया के नाम से आयोजित होने वाले इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गूगल और ऐल्फाबेट के सीईओ के अलावा टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा समेत कई बड़े उद्यमी मौजूद थे।  JioBook Laptop: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ता लैपटॉप कार्यक्रम में, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की है 'आज हम महिलाओं और लड़कियों के लिए एक वैश्विक http://Google.org इम्पैक्ट चैलेंज शुरू कर रहे हैं। हम गैर-लाभकारी और सामाजिक उद्यमों को 25 मिलियन अमरीकी डालर अनुदान प्रदान करेंगे, जो महिलाओं को व्यवस्थित अवरोधों, आर्थिक समानता और अधिक की मदद करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।' We're today launching a global https://t.co/LcjEE7Om5A Impact Challenge for women & girls. We'll provide USD 25 millions in grants to non-profits & social enterprises doing important work to help women address systemic barriers, economic equality & more: Google CEO Sundar Pichai pic.twitter.com/g7h0xw3IPW — ANI (@ANI) March 8, 2021 गूगल के इस इवेंट में कंपनी ने भारत में चलाए जा रहे इंटरनेट साथी के बारे में बताया। Google ने कहा है कि भारत में कंपनी 10 लाख ऐसी महिला व्यवसायी की सपोर्ट करेगी जो ग्रामीण इलाकों में रहती हैं।  गूगल ने आज गूगल फॉर इंडिया इवेंट में 1 लाख महिला फार्म वर्कर्स के लिए Google.org की तरफ से 50,000 डॉलर फंड का ऐलान किया है जो Nasscomm फाउंडेशन को उनके सपोर्ट के लिए दिया जाएगा। Red magic 6: दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च   इस घोषणा के बाद गूगल ने कहा, कि नैसकॉम संस्था बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल व आर्थिक लिटरेसी की ट्रेनिंग देने का काम करेगा।  गूगल सीईओ ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म हिंदी में होगा, ऐसे में आसानी से कोई भी महिला इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकेगी। शुरुआत में गूगल 2000 इंटरनेट साथी के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएगा।  .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Google Big announcement on Women's Day, 10 lakh Indian women will benefit. ..
http://dlvr.it/RvWjYg

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi के नए 108 MP कैमरा वाले स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, 5 जनवरी को होगा लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi (शाओमी) जल्द ही अपने नए 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन को लाॅन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी, जिसके अनुसार इस फोन को 5 जनवरी को लाॅन्च किया जाएगा। वहीं अब लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के लिए Amazon india (अमेज़न इंडिया) की साइट पर टीजर बैनर जारी कर दिया गया है। टीजर बैनर से पता चलता है कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमेजॉन से की जाएगी। हालांकि ऐमेजॉन पर जारी किए टीजर में फोन का नाम नहीं दिया गया है। बात करें कीमत की तो संभावना है कि यह एक बजट फोन होगा।  Samsung Galaxy A22 5G होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी का अपकमिंग डिवाइस  Mi 10T Lite का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 Pro 5G का ग्लोबल वर्जन है। इसे 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था साथ ही Mi 10i को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन भी मिला है। बता दें कि कंपनी के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन 108MP कैमरा मिलेगा। वहीं टीजर से पता चलता है कि फोटोग्राफी के ल...

60-70% मानव आबादी को COVID -19

टीके विकसित नहीं होने पर 60-70% मानव आबादी को COVID -19 मिलेगा: विशेषज्ञ जयपुर : स्वास्थ्य स्थायी विकास के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है, और भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचे पर अधिक खर्च करने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोनोवायरस संकट एक प्रमुख प्रभाव होगा, सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतिकार, डॉ डेविड बिस्हाई ने कहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (IIHMR), जयपुर द्वारा "भारतीय अर्थव्यवस्था पर COVID -19 का प्रभाव: नीति और कार्यक्रम संबंधी निहितार्थ" पर आयोजित वेबिनार में अपने संबोधन में और 722 प्रतिभागियों ने भाग लिया, बिस्हाई, ब्लूमबर्ग स्कूल में एक प्रोफेसर पब्लिक हेल्थ, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, ने सुझाव दिया कि गरीबों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि कोविद -19 का प्रकोप तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि मानव आबादी का 60-70 प्रतिशत वायरस से प्रतिरक्षित न हो, क्योंकि इसके लिए टीका विकसित करने में 18 से 24 महीने का समय लग सकता है। यदि अगले दो वर्षों में एक टीका विकसित किया जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्य...

Samsung Galaxy A52 का 5G वेरिएंट भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) भारत में जल्द अपना नया 5G स्मार्टफोन Galaxy A52 5G (गैलेक्सी ए52 5जी) को लॉन्च करेगी। Galaxy A52 5G स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज को ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। हालांकि इस पेज पर Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।  आपको बता दें कि कंपनी ने इसी साल मार्च माह में Galaxy A52 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं अब Samsung इस स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को भारत में लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में... Xiaomi का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च लॉन्चिंग डेट और कीमत आपको बता दें कि लिस्टिंग में Galaxy A52 5G फोन को मॉडल नंबर SM-A526B/DS के साथ भारत में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसको कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।  वहीं बात करें कीमत की तो जानकारों का मानना है कि Galaxy A52 5G स्मार्टफोन की कीमत 4G वेरिएंट के मुकाबले करीब 5 हजार रुपए अधिक होगी। बता द...