डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने किफायती फोन मार्केट में उतारने की योजना बना रही हैं। वहीं कई कंपनियों ने अब तक ऐसे हैंडसेट बाजार में उपलब्ध कराए भी हैं। वहीं अब HMD ग्लोबल कंपनी दो नए स्मार्टफोन लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। इनमें Nokia X10 (नोकिया एक्स10) और Nokia X20 (नोकिया एक्स20) शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, Nokia के दोनों स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। खास बाज यह कि दोनों ही हैंडसेट को किफायती कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है। आइए जानते दोनों फोन को लेकर क्या है रिपोर्ट...
Realme 8 और Realme 8 Pro की प्री-बुकिंग शुरू
लॉन्चिंग इवेंट
आपको बता दें कि HMD Global की ओर से आगामी 8 अप्रैल को Nokia स्मार्टफोन को लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट में Nokia X10, X20 और Nokia G10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।
लीक रिपोर्ट
लीक रिपोर्ट की मानें तो Nokia X10 स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 6GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलेगी। फोन को 300 यूरो (करीब 26,000 रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है। यह व्हाइट और ग्रीन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।
वहीं Nokia X20 स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। Nokia X20 को करीब 349 यूरो (30,400 रुपए) में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और सैंड के साथ आ सकता है।
itel "मेड इन इंडिया" एंड्राइड स्मार्ट टीवी 18 मार्च को होगी लॉन्च
Nokia X10 और Nokia X20 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट मिल सकता है। वहीं बात करें Nokia G10 की तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल सकता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....HMD Global will be launch Nokia X10 and Nokia X20 on April 8. ..
http://dlvr.it/RvwKk9
http://dlvr.it/RvwKk9
Comments
Post a Comment