Skip to main content

JioBook Laptop: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ता लैपटॉप 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में 4G की शुरुआत करने वाली Reliance Jio (रिलायंस जियो) सस्ता लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लैपटॉप के बारे में अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। ली​क रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी "JioBook" नाम के एक लैपटॉप पर काम कर रही है।  हाल ही में XDA डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, इस किफायती लैपटॉप को इस साल की पहली छमाही में यानी जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है। इस लैपटॉप का नाम जियोबुक (Jio Book) हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में... Red magic 6: दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च रिपोर्ट की मानें तो नया लैपटॉप Android पर आधारित कस्टम स्किन पर JioOS पर काम करेगा। यह Jio ऐप्स के साथ आ सकता है। JioBook में 4G LTE कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस अपकमिंग लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जो 1,366×768 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। साथ ही इसमें 2GB LPDDR4x रैम दी जा सकती है और इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा।  XDA की रिपोर्ट में कहा गया है कि, Jio ने JioBook को बनाने के लिए चीनी कंपनी ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी अपने कारखानों में पहले से JioPhone बना रही है। Lenovo Yoga 6 टू-इन-वन लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत  फिलहाल JioBook के प्रोटोटाइप की एक तस्वीर भी साझा की गई है, जो हमें इसके डिजाइन की एक झलक दिखाती है। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि Jio इस लैपटॉप में अपने नेटिव ऐप जैसे कि JioStore, JioMeet और JioPages भी शामिल कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कथित तौर पर Microsoft प्रोडक्ट्स जैसे Microsoft Teams, Microsoft Edge और Office भी शामिल होंगे। बात करें इस JioBook की कीमत की तो इसको लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।      .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Jio Book Laptop: Jio can soon launch cheap laptop. ..
http://dlvr.it/RvNHb2

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi के नए 108 MP कैमरा वाले स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, 5 जनवरी को होगा लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi (शाओमी) जल्द ही अपने नए 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन को लाॅन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी, जिसके अनुसार इस फोन को 5 जनवरी को लाॅन्च किया जाएगा। वहीं अब लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के लिए Amazon india (अमेज़न इंडिया) की साइट पर टीजर बैनर जारी कर दिया गया है। टीजर बैनर से पता चलता है कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमेजॉन से की जाएगी। हालांकि ऐमेजॉन पर जारी किए टीजर में फोन का नाम नहीं दिया गया है। बात करें कीमत की तो संभावना है कि यह एक बजट फोन होगा।  Samsung Galaxy A22 5G होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी का अपकमिंग डिवाइस  Mi 10T Lite का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 Pro 5G का ग्लोबल वर्जन है। इसे 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था साथ ही Mi 10i को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन भी मिला है। बता दें कि कंपनी के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन 108MP कैमरा मिलेगा। वहीं टीजर से पता चलता है कि फोटोग्राफी के ल

Smart TV: इंडियन ब्रांड Shinco ने लॉन्च किए तीन स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ब्रांड Shinco (शिंको) ने घरेलू बाजार में अपने तीन नए LED स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें SO43AS, SO50QBT और SO55QBT शामिल हैं। ये स्मार्ट टेलीविजन 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच की स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे। इन तीनों स्मार्ट टीवी की बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी, इन्हें अमेजन प्राइम डे सेल में डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।  कीमत सेल के दौरान 32 इंच वाला LED TV 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 8,599 रुपए की जगह 7,599 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। वहीं एक और 32 इंच वाला HD रेडी स्मार्ट टीवी पर भी समान डिस्काउंट के साथ 10,599 रुपए की जगह 9,599 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।  भारत में ‘Pixel 4A’ को अक्टूबर में लॉन्च करेगी गूगल, ये होगी खासियत इसके अलावा 43 इंच वाले नए स्मार्ट टीवी को 1,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 18,199 रुपए की जगह 16,699 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 25,999 रुपए की जगह 24,250 रुपए में वहीं 55 इंट वाले टीवी को 29,999 रुपए की जगह 28,299 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। फीचर्स फीचर्स की बात करें

Price Cut: Samsung Galaxy A51 की कीमत में भारी कटौती, जानें नई कीमत और ऑफर 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपने Galaxy A51 (गैलेक्सी ए51) की कीमत में भारी कटौती की है। भारत में अब यह स्मार्टफोन 2,000 रुपए सस्ता मिलेगा। बता दें कि इस फोन को भारत में साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और यह दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है।यह स्मार्टफोन ब्लू, वाइट, ब्लैक प्रिज्म क्रश कलर में उपलब्ध है। दो वेरिएंट में आने वाले इस फोन की 8GB रैम वेरियंट में 2,000 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 25,999 रुपए हो गई है। वहीं इसका 6GB रैम वेरियंट पुरानी कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 23,999 रुपए है। ऑफर के तहत यदि आप एचएसबीसी या एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1,500 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा। Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra की प्री-बुकिंग भारत में शुरू स्पे​सिफिकेशन और फीचर्स इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड Infinity-O पंच होल डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में इन- डिस्प्ले फिं