स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G इस दिन होंंगे भारत में लॉन्च, Amazon पर हुए लिस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) अपनी प्रीमियम हैंडसेट सीरीज Galaxy Note 20 (गैलेक्सी नोट 20) को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इसकी पूरी तैयारी कंपनी ने कर ली है और अब इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा भी हो गया है। हाल ही में इस सीरीज को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर की लिस्ट किया गया है। जिसके अनुसार Samsung Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G को आगामी 28 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि Samsung ने Galaxy Unpacked Event 2020 में बीते 5 अगस्त को Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च किया था। वहीं अब Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G भारत में लॉन्च के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियों के बारे में...
Samsung Galaxy A51 की कीमत में भारी कटौती, जानें नई कीमत और ऑफर
कीमत
Samsung Galaxy Note 20 4G स्मार्टफोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत 77,999 रुपए है। वहीं Note 20 Ultra 5G के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपए रखी गई है। फोन के दोनों वेरिएंट को 28 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
प्री-बुकिंग शुरू
आपको बता दें कि दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और samsung वेबसाइट से शुरू हो गई है। Galaxy Note 20 की प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को 6,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री-बुकिंग पर 9,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा यदि आप पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 5,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।
यही नहीं Galaxy Note 20 सीरीज पर ग्राहकों को खास eSIM सपोर्ट की सुविधा भी दी जा रही है। इसका लाभ Airtel और Jio के नेटवर्क पर उठाया जा सकता है। इसके अलावा जल्द ही Vodafone Idea नेटवर्क पर भी यह सर्विस इनेबल होगी।
स्पेसिफिकेशन्स: Galaxy Note 20
Samsung Galaxy Note 20 में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन में Samsung Exynos 990 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra की प्री-बुकिंग भारत में शुरू
स्पेसिफिकेशन्स: Galaxy Note 20 Ultra
Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच की क्वाड HD+ डायनेमिक AMOLED इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 3200×1440 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 7 की सुरक्षा दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि इसमें रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। जबकि 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस और 1 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकेंगे। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी Galaxy Note 20 के ही समान मिलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Samsung Galaxy Note 20 and Note 20 Ultra 5G will be launched in India on this day. ..
http://dlvr.it/Rf78v1
http://dlvr.it/Rf78v1
Comments
Post a Comment