Skip to main content

भारत में नए यूजर्स मैजिक कीबोर्ड के साथ नई मैकबुक एयर के लिए दिखा रहे रुचि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के समय अधिकतर दफ्तरों का काम घर से ही किया जा रहा है। ऐसे समय में देश में उच्च स्तर के प्रीमियम लैपटॉप की मांग में तेजी देखी जा रही है। इस बीच एप्पल के मैक लैपटॉप के प्रति खासा आकर्षण देखने को मिल रहा है। उद्योग पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, विशेष रूप से नए उपभोक्ता नए लॉन्च किए गए मैकबुक एयर के लिए गहरी रुचि दिखा रहे हैं। एप्पल ने जून की तिमाही (वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही) में मैक के लिए बहुत मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है, जो कि आपूर्ति की कमी के बावजूद वैश्विक स्तर पर छाई हुई है और भारत भी इसका अपवाद नहीं है। यानी भारत में भी इस डिवाइस के लिए खासतौर पर आकर्षण बना हुआ है। उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, मैजिक कीबोर्ड के साथ नए मैकबुक एयर के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया देश में बेहद मजबूत रही है, जो न केवल मैक पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) पर हैं, बल्कि नए उपभोक्ताओं ने भी प्रीमियम पेशकश में गहरी रुचि दिखाई है। आईडीसी इंडिया में क्लाइंट डिवाइसेज के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर जयपाल सिंह ने आईएएनएस को बताया, एप्पल मैक लैपटॉप के प्रति सुपर फैन फॉलोइंग और त्रुटिहीन वफादारी के लिए बड़े कारक हैं। गेमिंग, क्रिएटिव डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग और सोशल मीडिया के क्षेत्र में अन्य कंटेंट क्रिएटर्स जैसे लोग मैक लैपटॉप और मैकबुक एयर से मैजिक कीबोर्ड से जुड़े हैं, उनके लिए शानदार विकल्प है। नया 13 इंच का मैकबुक एयर भारत में 92,990 रुपये से शुरू होता है और 10वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर और इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स के साथ तेजी से प्रदर्शन प्रदान करता है। इसमें दो बार भंडारण क्षमता, ट्रू टोन तकनीक, टच आईडी, फोर्स टच के साथ 13-इंच रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस डिवाइस में ट्रैकपैड और लगभग पूरे दिन की बैटरी लाइफ की सुविधा दी गई है। सिंह के अनुसार, एप्पल ने मैक सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और भारतीय उपयोगकर्ता (यूजर्स) मैजिक कीवर्ड जैसे एक बड़े कारण के लिए नए डिवाइस में अपग्रेड होने की उम्मीद कर रहे हैं। नए मैजिक कीबोर्ड में एरो कीज के लिए एक इनवर्टेड-टी की व्यवस्था है, जिससे स्प्रेडशीट के माध्यम से नेविगेट करना आसान है और इसमें नीचे देखने के बिना ही गेम खेलने का आनंद लिया जा सकता है। एक हालिया सर्वेक्षण में विश्व स्तर पर मैक के लिए शानदार आकर्षण देखने को मिला है। .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....New users in India showing interest for new MacBook Air with Magic Keyboard (Lead-1). ..
http://dlvr.it/Rd9Ly1

Comments

Popular posts from this blog

Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra (एमआई 11 अल्ट्रा) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर फीचर्स दिया गया है। यही नहीं इस फोन के रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी है। इसके अलावा कई शानदार और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन।  बात करें कीमत की तो Mi 11 Ultra को 69,999 रुपए की प्राइज में बाजार में उतारा गया है। इसे Ceramic व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसके ग्राहकों को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  Samsung Galaxy S20 FE 4G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां Mi 11 Ultra स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.81 इंच की E4 AMOLED WQHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1440x3200 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है। कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेग...

Fastrack ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट फिटनेस बैंड Reflex 3.0, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घड़ियां बनाने वाली Titan (टाइटन) के स्वामित्व वाली कंपनी Fastrack (फास्ट्रैक) ने भारतीय बाजार में अपने दो नए फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Reflex 3.0 (रिफ्लेक्स 3.0) और Reflex Tunes (रिफ्लेक्स ट्यून्स)  शामिल हैं। दोनोंं ही फिटनेस बैंड में पावरफुल बैटरी दी गई है। बात करें कीमत की तो Reflex 3.0 को 2495 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं Reflex Tunes की कीमत 1,795 रुपए है। बैंड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इनकी खासियत... Oppo A94 हुआ लॉन्च, जानिए कितना खास है ये स्मार्टफोन Reflex 3.0 फीचर्स यह डुअल-टोन स्मार्टबैंड है जो 10 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 20 वॉच फेस सपोर्ट करता है। इसमें फुल टच कलर डिस्प्ले दी गई है और आप इसके जरिए म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल कर सकेंगे। यह बैंड 10 दिनों की बैटरी लाइफ देगा। यह वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, फोन फाइंडर, आइडल ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर, वाइब्रेशन अलार्म जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। मिलते  JioBook Laptop: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ता लैप...

60-70% मानव आबादी को COVID -19

टीके विकसित नहीं होने पर 60-70% मानव आबादी को COVID -19 मिलेगा: विशेषज्ञ जयपुर : स्वास्थ्य स्थायी विकास के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है, और भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचे पर अधिक खर्च करने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोनोवायरस संकट एक प्रमुख प्रभाव होगा, सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतिकार, डॉ डेविड बिस्हाई ने कहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (IIHMR), जयपुर द्वारा "भारतीय अर्थव्यवस्था पर COVID -19 का प्रभाव: नीति और कार्यक्रम संबंधी निहितार्थ" पर आयोजित वेबिनार में अपने संबोधन में और 722 प्रतिभागियों ने भाग लिया, बिस्हाई, ब्लूमबर्ग स्कूल में एक प्रोफेसर पब्लिक हेल्थ, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, ने सुझाव दिया कि गरीबों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि कोविद -19 का प्रकोप तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि मानव आबादी का 60-70 प्रतिशत वायरस से प्रतिरक्षित न हो, क्योंकि इसके लिए टीका विकसित करने में 18 से 24 महीने का समय लग सकता है। यदि अगले दो वर्षों में एक टीका विकसित किया जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्य...