डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट (Sharechat) ने बुधवार को कहा कि इसने अपने प्लेटफॉर्म पर संगीत को सूचीबद्ध करने के लिए टी-सीरीज के साथ एक करार किया है। इस सहयोग का मकसद शेयरचैट और इसके शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म मौज में यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान कराना है।
शेयरचैट के निदेशक बर्ज मालू ने एक बयान में कहा, चूंकि हमारे यूजर्स इस मंच पर अपनी रचनात्मकता साझा करते हैं इसलिए संगीत से वे अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से उजागर कर पाएंगे।
इस करार के साथ शेयरचैट और मौज पर यूजर्स टी-सीरीज के म्यूजिक लाइब्रेरी से सैकड़ों और हजारों की संख्या में गाने ढूंढ़ पाएंगे और उन्हें अपने वीडियोज संग जोड़ पाएंगे।
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने इस पर कहा, हम शेयरचैट के साथ साझेदारी कर बेहद खुश हैं और यह सहयोग हमारे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो के बीच एक नई शुरुआत है। शेयरचैट पर 1.5 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं और यह 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Sharechat signed music licensing deal with T-series. ..
http://dlvr.it/RfRLJW
http://dlvr.it/RfRLJW
Comments
Post a Comment