डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी Nokia (नोकिया) ने अपना नया स्मार्टफोन 2 V Tella लॉन्च कर दिया है। यह एक बजटफोन है, जो डुअल कैमरा सेटअप और गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 2 V का सक्सेसर है। Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन की कीमत 168 डॉलर (करीब 12,400 रुपए) है। स्मार्टफोन को सिर्फ ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
फिल्हाल इस फोन को अमेरिका में लॉन्च किया है। भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। आइए जानते हैं Nokia 2 V Tella की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में...
Oppo F17 Pro का Matte Gold कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च
Nokia 2 V Tella स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन में 5.45 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1280x720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंगग के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Micromax ने सब-ब्रांड 'In' के साथ करेगी वापिसी, टीजर किया जारी
रैम/ रोम/ प्लेटफार्म/ और प्रोसेसर
Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek A22 (MT6761) प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Nokia 2V Tella launched with dual rear camera setup, know price. ..
http://dlvr.it/RkffgQ
http://dlvr.it/RkffgQ
Comments
Post a Comment