डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी Nokia (नोकिया) ने अपना नया स्मार्टफोन 2 V Tella लॉन्च कर दिया है। यह एक बजटफोन है, जो डुअल कैमरा सेटअप और गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 2 V का सक्सेसर है। Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन की कीमत 168 डॉलर (करीब 12,400 रुपए) है। स्मार्टफोन को सिर्फ ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिल्हाल इस फोन को अमेरिका में लॉन्च किया है। भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। आइए जानते हैं Nokia 2 V Tella की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में... Oppo F17 Pro का Matte Gold कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च Nokia 2 V Tella स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन में 5.45 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1280x720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंगग के लिए
hello friends this blog is about on technology news details