Skip to main content

स्मार्टफोन: iPhone SE पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, खरीददारी का आज आखिरी मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक कंपनी Apple (एप्पल) ने मई माह में अपना बहुचर्चित स्मार्टफोन iPhone SE 2020 (आईफोन एसई 2020) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 42 हजार 500  रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल 58,300 रुपए तक जाती है। लेकिन इस फोन पर आज ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। दरअसल, iPhone SE को Flipkart की Big Saving Days सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। सेल आज यानी 20 सितंबर 2020 की रात 12 बजे तक ही लाइव रहेगी। ऐसे में आज रात तक ही Flipkart के डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस सेल में ग्राहकों को 24,000 रुपए तक का लाभ iPhone SE की खरीद पर दिया जा रहा है। Apple ऑनलाइन स्टोर भारत में सितंबर को होगा लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे ये लाभ कीमत  Apple iPhone SE की कीमत 42,500 रुपए है। हालांकि सेल में फोन को 6500 रुपए की छूट के साथ 35,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन पर कंपनी की तरफ से 17,500 रुपए का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह ग्राहक दोनों ऑफर के जरिए अधिकतम 24,000 रुपए की छूट का फायदा उठा पाएंगे।  इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीददारी का ऑप्शन दिया जा रहा है। यही नहीं Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 5% छूट का फायदा उठाया जा सकता है। यह ऑफर iPhone के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर पर लागू होंगे। iPhone SE 2 स्पेसिफिकेशन iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में HDR10 प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह डिस्प्ले टच आईडी जैसे सिक्युरिटी फीचर से लैस है। iPhone SE 2 स्मार्टफोन iOS 13 पर रन करता है। वहीं बेहतर गेमिंग और मल्टी टास्किंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी ने लेटेस्ट A13 बायोनिक प्रोसेसर का उपयोग किया है। Samsung: Galaxy Note 20 पर पाएं 15,000 रुपए का भारी डिस्काउंट फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। यह एक वाइड एंगल लेंस है, जो इमेज सिग्नल प्रोसेसर और न्यूरल इंजन से लैस है। इसमें प्रोट्रेट मोड, डेप्थ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिससे 1080p HD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।  iPhone SE 2020 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और Qi सर्टिफाइट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं यह फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। यह 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।  .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....iPhone SE: Huge discount on buying today. ..
http://dlvr.it/RhNdqf

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi के नए 108 MP कैमरा वाले स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, 5 जनवरी को होगा लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi (शाओमी) जल्द ही अपने नए 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन को लाॅन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी, जिसके अनुसार इस फोन को 5 जनवरी को लाॅन्च किया जाएगा। वहीं अब लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के लिए Amazon india (अमेज़न इंडिया) की साइट पर टीजर बैनर जारी कर दिया गया है। टीजर बैनर से पता चलता है कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमेजॉन से की जाएगी। हालांकि ऐमेजॉन पर जारी किए टीजर में फोन का नाम नहीं दिया गया है। बात करें कीमत की तो संभावना है कि यह एक बजट फोन होगा।  Samsung Galaxy A22 5G होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी का अपकमिंग डिवाइस  Mi 10T Lite का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 Pro 5G का ग्लोबल वर्जन है। इसे 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था साथ ही Mi 10i को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन भी मिला है। बता दें कि कंपनी के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन 108MP कैमरा मिलेगा। वहीं टीजर से पता चलता है कि फोटोग्राफी के ल...

60-70% मानव आबादी को COVID -19

टीके विकसित नहीं होने पर 60-70% मानव आबादी को COVID -19 मिलेगा: विशेषज्ञ जयपुर : स्वास्थ्य स्थायी विकास के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है, और भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचे पर अधिक खर्च करने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोनोवायरस संकट एक प्रमुख प्रभाव होगा, सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतिकार, डॉ डेविड बिस्हाई ने कहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (IIHMR), जयपुर द्वारा "भारतीय अर्थव्यवस्था पर COVID -19 का प्रभाव: नीति और कार्यक्रम संबंधी निहितार्थ" पर आयोजित वेबिनार में अपने संबोधन में और 722 प्रतिभागियों ने भाग लिया, बिस्हाई, ब्लूमबर्ग स्कूल में एक प्रोफेसर पब्लिक हेल्थ, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, ने सुझाव दिया कि गरीबों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि कोविद -19 का प्रकोप तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि मानव आबादी का 60-70 प्रतिशत वायरस से प्रतिरक्षित न हो, क्योंकि इसके लिए टीका विकसित करने में 18 से 24 महीने का समय लग सकता है। यदि अगले दो वर्षों में एक टीका विकसित किया जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्य...

Samsung Galaxy A52 का 5G वेरिएंट भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) भारत में जल्द अपना नया 5G स्मार्टफोन Galaxy A52 5G (गैलेक्सी ए52 5जी) को लॉन्च करेगी। Galaxy A52 5G स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज को ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। हालांकि इस पेज पर Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।  आपको बता दें कि कंपनी ने इसी साल मार्च माह में Galaxy A52 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं अब Samsung इस स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को भारत में लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में... Xiaomi का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च लॉन्चिंग डेट और कीमत आपको बता दें कि लिस्टिंग में Galaxy A52 5G फोन को मॉडल नंबर SM-A526B/DS के साथ भारत में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसको कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।  वहीं बात करें कीमत की तो जानकारों का मानना है कि Galaxy A52 5G स्मार्टफोन की कीमत 4G वेरिएंट के मुकाबले करीब 5 हजार रुपए अधिक होगी। बता द...