डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपने नए हैंडसेट Galaxy S20 FE 4G (गैलेक्सी एस20 एफई 4जी) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। जिसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 4,500mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है। इस फोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सैमसंग स्वीडिश वेबसाइट पर लिस्ट किया है।
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy S20 FE 4G की कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि लीक रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन को 630 EUR (करीब 57,100 रुपए) की प्राइज में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में...
Vivo V21 इसी महीने भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
Samsung Galaxy S20 FE 4G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ AMOLED इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पंच-होल कटआउट डिजाइन के साथ आती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
boAt Xplorer स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 6GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर काम करता है और इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
बैटरी
Samsung Galaxy S20 FE 4G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Samsung Galaxy S20 FE 4G launch, know price & features. ..
http://dlvr.it/RyQz6z
http://dlvr.it/RyQz6z
Comments
Post a Comment