डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra (एमआई 11 अल्ट्रा) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर फीचर्स दिया गया है। यही नहीं इस फोन के रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी है। इसके अलावा कई शानदार और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन।
बात करें कीमत की तो Mi 11 Ultra को 69,999 रुपए की प्राइज में बाजार में उतारा गया है। इसे Ceramic व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसके ग्राहकों को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy S20 FE 4G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
Mi 11 Ultra स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.81 इंच की E4 AMOLED WQHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1440x3200 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, मेगापिक्सल MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Vivo V21 इसी महीने भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
बैटरी
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 67W वायर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 36 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके साथ यूजर्स को 55W का चार्जर मिलेगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Mi 11 Ultra smartphone launch in India, know price. ..
http://dlvr.it/RyTN3v
http://dlvr.it/RyTN3v
Comments
Post a Comment