डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Redmi (रेडमी) ने बीते दिनों भारत में Note 10 (नोट 10) सीरीज को लॉन्च किया था। जिसके तहत Redmi Note 10, Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च किया था। तीनों स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के लिए खरीदा जा सकता है। वहीं अब कंपनी ने इस सीरीज के बेस मॉडल Redmi Note 10 को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। यानी कि अब इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Redmi Note 10 की ओपन सेल की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। जिसके तहत Redmi Note 10 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon India के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
HP ने भारत में लॉन्च किया Chromebook 11A, कीमत 21,999 रुपए
कीमत और कलर्स
Redmi Note 10 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। इस कीमत में 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए है। यह फोन एक्वा ग्रीन, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध है।
Redmi Note 10 स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10 में 6.43 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo F19 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 612 GPU दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Redmi Note 10 smartphone available in open sale, know price. ..
http://dlvr.it/RxhGB6
http://dlvr.it/RxhGB6
Comments
Post a Comment