डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD Global (एचएमडी ग्लोबल) ने Nokia Lite Earbuds (नोकिया लाइट इयरबड्स) को लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक और प्रीमियम लुक प्रदान करता है। कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ब्लैक और पोलर सी कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
Nokia Lite Earbuds को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। बात करें कीमत की तो इसे EUR 39 (करीब 3,400 रुपए) रखी गई है।
Asus ROG Phone 5 भारत में 15 अप्रैल से सेल के लिए होगा उपलब्ध
Nokia Lite Earbuds स्पेसिफिकेशन
Nokia Lite Earbuds डिवाइस में 20Hz से 20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज के साथ 6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जो 10 मीटर तक कनेक्टिविटी को बनाए रखता है।
इसके प्रत्येक ईयरबड में 40mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही इसके साथ दिए गए चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी मिमती है।
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह डिवाइस 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। यही नहीं यह 6 घंटे का प्लेबैक टाइम भी दे सकता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Nokia Lite Earbuds launch, know price & features. ..
http://dlvr.it/Ry1SKS
http://dlvr.it/Ry1SKS
Comments
Post a Comment