डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में F सीरीज के नए हैंडसेट Galaxy F12 (गैलेक्सी एफ 12) को लॉन्च कर दिया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन सेलेस्टियल ब्लैक, स्काई ब्लू और सी ग्रीन में आएगा।
Samsung Galaxy F12 के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी प्राइज 9,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। इस वेरिएंट को 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी कई शानदार ऑफर भी उपलब्ध करा रही है।
Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
ऑफर्स
Samsung Galaxy F12 के दोनों स्टोरेज वेरिएंट को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपए की इस्टैंट छूट दी जा रही है।
इसकी बिक्री 12 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Samsung वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F12 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की HD+ इनफिनिटिव V डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 प्रतिशत है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme X7 Pro Ultra हुआ लॉन्च, इन खूबियों से लैस है ये स्मार्टफोन
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11-आधारित वन यूआई 3.1 कोर और कैरी पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Samsung का इन-हाउस 8nm Exynos 850 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
Samsung Galaxy F12 में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह 15W फास्ट चार्जिंग और एक दिन की बैटरी लाइफ के साथ आएगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Samsung Galaxy F12 launch in India, know price & features. ..
http://dlvr.it/RxSXJq
http://dlvr.it/RxSXJq
Comments
Post a Comment