डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने भारत में अपना नया लैपटॉप ExpertBook B9 (2021) को लॉन्च कर दिया है। आसुस एक्पर्टबुक बी9 को खासतौर पर बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 1वें जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। बात करें कीमत की तो, Asus ExpertBook B9 (2021) को 1,15,498 रुपए की प्राइज में बाजार में उतारा गया है। इसकी बिक्री आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से हो जल्द ही शुरू होगी। आइए जानते हैं इस लैपटॉप के बारे में... Vivo V21 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत Asus ExpertBook B9 (2021) स्पेसिफिकेशन इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसके साथ LED बैकलाइट का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। विंडोज 10 Pro या विंडोज 10 Home (मॉडल के अनुसार) है। लैपटॉप में इंटेल Xe ग्राफिक्स, 8 GB और 16GB LPDDR4x रैम है। बेहतर परफोर्में
hello friends this blog is about on technology news details