Skip to main content

Nokia ने लॉन्च किया प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस इयरफोन P3600, जानें क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल की Nokia (नोकिया) कंपनी ने अपना नया Nokia प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस इयरफोन P3600 ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसके लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने नहीं की है। लेकिन इसे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इस इयरफोन को नोकिया ने एक ही रंग विकल्प में पेश किया गया है। यह SBC और AptX एडॉप्टिव ऑडियो कोडेक के सपोर्ट के साथ आता है।  नोकिया के इस इयरफोन को IPX4 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटरप्रूफ है। इसक अलावा इयरफोन में गूगल और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। बात करें कीमत की तो Nokia ने अब तक इस इयरफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।  Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च Nokia Professional P3600 स्पेसिफिकेशन नोकिया ने प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस इयरफोन P3600 में बेहतर साउंड के लिए 8mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए हैं। इसके अलावा यह इयरफोन HSP, HFP, AVRCP और A2DP सपोर्ट करता है। इयरफोन में क्लियर वॉइस कैप्चर तकनीक और गेम मोड के साथ गूगल असिस्टेंट-सिरी का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इयरफोन P3600 के बड्स में 45mAh की बैटरी दी गई है। जबकि इसके चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 24 घंटे का बैकअप देती है। इस इयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए इयरफोन में ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है।  .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Nokia launches professional true wireless earphone P3600, know speciality. ..
http://dlvr.it/Rs8h4W

Comments

Popular posts from this blog

Smartphone: Infinix Hot 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 5200mAh बैटरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट Hot 10 (हॉट 10) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है। यह सिर्फ Moonlight Jade कलर में उपलब्ध होगा। Infinix Hot 10 की पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।  बात करें कीमत की तो भारत में इसे 9,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 1,111 रुपए की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने की सुविधा है। इसके अलावा इसे कई बैंकों के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं कंपनी की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रह है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन... Samsung Galaxy Tab A7 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर Infinix Hot 10 डिस्प्ले Infinix Hot 10 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5% और ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फ...

Xiaomi के नए 108 MP कैमरा वाले स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, 5 जनवरी को होगा लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi (शाओमी) जल्द ही अपने नए 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन को लाॅन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी, जिसके अनुसार इस फोन को 5 जनवरी को लाॅन्च किया जाएगा। वहीं अब लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के लिए Amazon india (अमेज़न इंडिया) की साइट पर टीजर बैनर जारी कर दिया गया है। टीजर बैनर से पता चलता है कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमेजॉन से की जाएगी। हालांकि ऐमेजॉन पर जारी किए टीजर में फोन का नाम नहीं दिया गया है। बात करें कीमत की तो संभावना है कि यह एक बजट फोन होगा।  Samsung Galaxy A22 5G होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी का अपकमिंग डिवाइस  Mi 10T Lite का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 Pro 5G का ग्लोबल वर्जन है। इसे 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था साथ ही Mi 10i को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन भी मिला है। बता दें कि कंपनी के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन 108MP कैमरा मिलेगा। वहीं टीजर से पता चलता है कि फोटोग्राफी के ल...

60-70% मानव आबादी को COVID -19

टीके विकसित नहीं होने पर 60-70% मानव आबादी को COVID -19 मिलेगा: विशेषज्ञ जयपुर : स्वास्थ्य स्थायी विकास के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है, और भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचे पर अधिक खर्च करने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोनोवायरस संकट एक प्रमुख प्रभाव होगा, सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतिकार, डॉ डेविड बिस्हाई ने कहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (IIHMR), जयपुर द्वारा "भारतीय अर्थव्यवस्था पर COVID -19 का प्रभाव: नीति और कार्यक्रम संबंधी निहितार्थ" पर आयोजित वेबिनार में अपने संबोधन में और 722 प्रतिभागियों ने भाग लिया, बिस्हाई, ब्लूमबर्ग स्कूल में एक प्रोफेसर पब्लिक हेल्थ, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, ने सुझाव दिया कि गरीबों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि कोविद -19 का प्रकोप तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि मानव आबादी का 60-70 प्रतिशत वायरस से प्रतिरक्षित न हो, क्योंकि इसके लिए टीका विकसित करने में 18 से 24 महीने का समय लग सकता है। यदि अगले दो वर्षों में एक टीका विकसित किया जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्य...