डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M02 (गैलेक्सी एम02) को भारत में अगले महीने लॉन्च करेगी। इसका खुलासा हाल ही में हुआ है। दरअसल, ई- कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। यहां इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा भी किया गया है, जिसके अनुसार इसे 02 फरवरी को दोपहर 01 बजे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। बात करें कीमत की तो उम्मीद है कि Galaxy M02 को 7,000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Amazon India पर इस स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में... Redmi Note 10 सीरीज भारत में जल्द होगी लाॅन्च, कंपनी ने दिया इशारा Samsung Galaxy M02 स्पेसिफिकेशन Amazon India लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट ब्लू और ब्लैक ऑप्शन में लाॅन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस फोन से जुड़ी कई सारी जानकारियां अब तक सामने आती रही हैं। जिसके अनुसार इसमें 6.
hello friends this blog is about on technology news details