Skip to main content

Asus ExpertBook B9 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने भारत में अपना नया लैपटॉप ExpertBook B9 (2021) को लॉन्च कर दिया है। आसुस एक्पर्टबुक बी9 को खासतौर पर बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है।  इसमें 1वें जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। बात करें कीमत की तो, Asus ExpertBook B9 (2021) को 1,15,498 रुपए की प्राइज में बाजार में उतारा गया है। इसकी बिक्री आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से हो जल्द ही शुरू होगी। आइए जानते हैं इस लैपटॉप के बारे में... Vivo V21 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत Asus ExpertBook B9 (2021) स्पेसिफिकेशन इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसके साथ LED बैकलाइट का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। विंडोज 10 Pro या विंडोज 10 Home (मॉडल के अनुसार) है। लैपटॉप में इंटेल Xe ग्राफिक्स, 8 GB और 16GB LPDDR4x  रैम है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में 11वीं इंटेल कोर i5-1135G7 और इंटेल कोर i7-1165G7 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस लैपटॉप में 66Wh लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है। बैटरी के साथ 65W टाईप-सी फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 75इंच वाला QLED TV , कीमत 1,19,999 रुपए इसमें डुअल M.2 NVMe PCI 3.0 और 2TB की स्टोरेज दी गई है। Asus ExpertBook B9 (2021) में दो थंडरबोल्ट 4, USB 3.2 Gen 2 टाईप-A, HDMI पोर्ट, ऑडियो कॉम्बो जैक, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5 है। इसमें हार्मन कार्डन का स्पीकर है। इसके अलावा इसमें वेबकैम बायोमेट्रिक लॉगिन है।  .Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Asus ExpertBook B9 laptop launch in India, know features. ..
http://dlvr.it/RypKDp

Comments

Popular posts from this blog

Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra (एमआई 11 अल्ट्रा) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर फीचर्स दिया गया है। यही नहीं इस फोन के रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी है। इसके अलावा कई शानदार और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन।  बात करें कीमत की तो Mi 11 Ultra को 69,999 रुपए की प्राइज में बाजार में उतारा गया है। इसे Ceramic व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसके ग्राहकों को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  Samsung Galaxy S20 FE 4G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां Mi 11 Ultra स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.81 इंच की E4 AMOLED WQHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1440x3200 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है। कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेग...

Smartphone: Infinix Hot 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 5200mAh बैटरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट Hot 10 (हॉट 10) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है। यह सिर्फ Moonlight Jade कलर में उपलब्ध होगा। Infinix Hot 10 की पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।  बात करें कीमत की तो भारत में इसे 9,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 1,111 रुपए की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने की सुविधा है। इसके अलावा इसे कई बैंकों के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं कंपनी की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रह है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन... Samsung Galaxy Tab A7 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर Infinix Hot 10 डिस्प्ले Infinix Hot 10 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5% और ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फ...

वनप्लस 8 और 8 प्रो की बिक्री 29 मई से भारत में शुरू होगी

वनप्लस ने खुलासा किया है कि वनप्लस 8 और 8 प्रो 29 मई से भारत में बिक्री के लिए जाएंगे। कंपनी ने अपने रेड केबल क्लब समुदाय के माध्यम से वनप्लस 8 श्रृंखला की बिक्री की तारीख की पुष्टि की, जहां उसने कुछ बैंक ऑफ़र की भी घोषणा की और सीमित संस्करण वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो पॉप-अप बंडल केवल रेड केबल क्लब के सदस्यों के लिए एक दिन पहले ही उपलब्ध होंगे। 28 मई। OnePlus 8 और 8 Pro स्मार्टफोन को एक महीने पहले ही, वैश्विक स्तर पर और भारत में लॉन्च किया गया था। यह जोड़ी स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 5 जी सपोर्ट और एक पंच-होल AMOLED डिस्प्ले जैसे स्पेसिफिक रेट के साथ आती है। विशेष रूप से, प्रो मॉडल वायरलेस चार्जिंग और IP68 जल प्रतिरोध का समर्थन करने वाला ब्रांड का पहला फोन है। OnePlus 8 और 8 Pro की कीमत भारत में OnePlus 8 और 8 Pro की कीमत, लॉन्च ऑफर और उपलब्धता भारत में OnePlus 8 की कीमत 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प के लिए 41,999 रुपये से शुरू होती है। यह वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर उपलब्ध है। 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 44,999 रुपये और 49,999 रुपये है। OnePlus 8 Pr...