डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) भारत में जल्द अपना नया 5G स्मार्टफोन Galaxy A52 5G (गैलेक्सी ए52 5जी) को लॉन्च करेगी। Galaxy A52 5G स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज को ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। हालांकि इस पेज पर Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसी साल मार्च माह में Galaxy A52 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं अब Samsung इस स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को भारत में लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में... Xiaomi का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च लॉन्चिंग डेट और कीमत आपको बता दें कि लिस्टिंग में Galaxy A52 5G फोन को मॉडल नंबर SM-A526B/DS के साथ भारत में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसको कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वहीं बात करें कीमत की तो जानकारों का मानना है कि Galaxy A52 5G स्मार्टफोन की कीमत 4G वेरिएंट के मुकाबले करीब 5 हजार रुपए अधिक होगी। बता द
hello friends this blog is about on technology news details