डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट एवं लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार दुनियाभर में मशहूर हैं। वहीं अब कंपनी लाइफस्टाइल एक्सेसरीज बाजार में अपने पैर जमाने पर काम कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और इयरफोन की नई रेंज को लॉन्च किया है। इसमें एक ओवर-ईयर और इनर-ईयर मॉडल शामिल हैं। ये ईयरफोन और हेडफोन प्रीमियम साउंड देने के साथ ही काफी स्टाइल लुक के साथ आते हैं।
लेम्बोर्गिनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने न्यूयॉर्क स्थित प्रीमियम ऑडियो ब्रांड मास्टर और डायनेमिक के साथ मिलकर इन प्रीमियम ईयर पीस की रेंज के लिए साझेदारी की है।
कंपनी ने इन वायरलेस हेडफोन को तीन रंग विकल्पों सिल्वर, ब्लैक और येलो में लॉन्च किया है। जिन्हें अलकैंतरा नाम के मटेरियल से बनाया गया है। इन ईयरफोन को बनाने के लिए कंपनी ने जिस मटेरियल का इस्तेमाल किया है उसका इस्तेमाल लेम्बोर्गिनी की कारों के इंटीरियर में किया जाता है।
बात करें इन हेडफोन की खासियत की तो ये एक बार चार्ज होने पर 24-घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 30 फुट या 100 मीटर की ब्लूटूथ रेंज भी दी गई है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Lamborghini launched headphones and earphones, know speciality. ..
http://dlvr.it/RmZsT1
http://dlvr.it/RmZsT1
Comments
Post a Comment