डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने सोमवार को कहा कि Gmail में स्मार्ट फीचर्स और निजीकरण के लिए एक नई सेटिंग के साथ यह अपने डेटाओं के संरक्षण और गूगल के बेहतर अनुभव की दिशा में यूजर्स को आगे रखेगा। जीमेल, मीट और चैट सहित गूगल के अन्य उत्पादों में अपने डेटा को नियंत्रित करने संबंधी यह सेटिंग आपको जल्द ही देखने को मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि जीमेल, मीट और चैट जैसे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स में आपकी डेटा और गोपनीयता को सुरक्षा दी जाएगी। गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर मलिका मनोहरन कहती हैं, इनबॉक्स में टैप पर कम्पोज बॉक्स में जाकर जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई का मिलना, गूगल असिस्टेंट में बकाए बिल का याद दिलाना या गूगल मैप में जाकर रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन करना इत्यादि।
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल के इच्छुक नहीं भी हैं, तब भी आप जीमेल सहित अन्य गूगल के उत्पादों का उपयोग कर पाने में सक्षम रहेंगे। अगर आपको बाद में लगता है कि ये फीचर्स अच्छे हैं, तो आप इन्हें ऑन कर दीजिए और ऐसा आप जीमेल में अपनी सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....Gadgets: Google launches new settings for smart features in Gmail. ..
http://dlvr.it/RmNc3m
http://dlvr.it/RmNc3m
Comments
Post a Comment