डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Apple की लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 का इंतजार आज खत्म हो गया है। दरअसल, कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। फिलहाल iPhone 12 या फिर iPhone 12 Pro की बुकिंग को आप बुक कर सकते हैं। लेकिन यदि आप iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको 6 नवंबर तक का इंतजार करना होगा। दोनों स्मार्टफोन हालिया लॉन्च Apple ऑनलाइन स्टोर से बुक किए जा सकते हैं। वहीं ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी इन्हें बुकिंग के लिए लिस्ट कर दिया गया है।
iPhone 12 या फिर iPhone 12 Pro की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को यह हैंडसेट 30 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini की शिपिंग 13 नवंबर को होगी। आइए जानते हैं इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतें और ऑफर के बारे में...
Nokia 2 V Tella डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
कीमत
iPhone 12 की शुरुआती कीमत 79,000 रुपए है, यह कीमत इसके 64GB वेरिएंट की है। वहीं इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए है। जबकि 245GB वेरिएंट के लिए 94,900 रुपए चुकाना होंगे।
बात करें iPhone 12 Pro स्मार्टफोन की तो यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपए और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपए रखी गई है।
ऑफर
iPhone 12 और iPhone 12 Pro स्मार्टफोन की खरीद पर Apple की ओर से HDFC बैंक कार्ड पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। HDFC क्रेडिट कार्ड पर 6000 रुपए की छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है।
Micromax ने सब-ब्रांड 'In' के साथ करेगी वापिसी, टीजर किया जारी
वहीं iPhone 12 Pro की खरीद पर ग्राहकों को 5,000 रुपए कैशबैक मिलेगा। साथ ही ग्राह इस फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकेंगे। इसके अलीावा HDFC डेबिट कार्ड से iphone 12 और iPhone 12 Pro की खरीद पर 1,500 रुपए की इंस्टैंट छूट दी जा रही है। यह ऑफर 26 दिसंबर तक मान्य होगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.....iPhone 12 and iPhone 12 Pro Pre-booking at starts today, get these great offers. ..
http://dlvr.it/Rl3ZD2
http://dlvr.it/Rl3ZD2
Comments
Post a Comment