डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने नए हैंडसेट V20 Pro को जल्द लॉन्च करने वाली है। V-सीरीज के इस लेटेस्ट फोन को लेकर कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार Vivo V20 Pro को 2 दिसंबर के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह फोन काफी समय से चर्चित है और इसकी कई सारी लीक जानकारी अब तक सामने आ चुक हैं। बात करें कीमत की तो Vivo V20 Pro की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को 29,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Diesel ने भारत में लॉन्च की ट्रांसपेरेंट स्मार्टवॉच, इसमें मिलेगा गूगल का ये खास फीचर Vivo V20 Pro स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ क्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक
hello friends this blog is about on technology news details